Ram Singh Yadav Army GD practice Free Set-2 With PDF


Ram Singh Yadav Army GD practice 

Set-2

भाग-1 सामान्य ज्ञान  

1. अर्जुन अवॉर्ड दिया जाता है?

(a) विशिष्ट खिलाड़ियों के लिए (b) कवियों के लिए

(c) वैज्ञानिको के लिए (d) अभिनेताओं के लिए 


2. कश्मीर घाटी का मुख्य शहर है?

(a) पठानकोट (b) श्रीनगर

(c) कूपवाडा (d) इनमें से कोई नहीं


3. किस देश को मध्यरात्रि के सूर्य का देश कहा जाता है? (a) जापान (b) स्विट्जरलैण्ड 

(c) नॉर्वे (d) इनमें से कोई नहीं 


4 'सत्यमेव जयते' कहाँ से लिया गया है?

 (a) मंडोक उपनिषद् (b) ऋगवेद

(c) न्यायसूत्र (d) सामवेद 


5.चिल्का झील कहाँ स्थित है?

(a) Bihar (b) Odisha

(c) मध्य प्रदेश (d) इनमें से कोई नहीं


6. मिजोरम की राजधानी है?

(a) आइजोल (b) शिलोंग 

(c) इम्फाल (d) इनमें से कोई नहीं 


7. बिहु किस राज्य का परम्परागत नृत्य है?

(a) बिहार (b) असोम 

(c) पंजाब (d) इनमें से कोई नहीं 


8. लंदन किस नदी किनारे स्थापित है? 

(a) जेम्स (b) टेम्स 

(c) हेम्स (d) थेम्स 


9. नक्शे का प्रयोग क्या खोजने में किया जाता है?

(a) दूरी (b) दिशा 

(c) लम्बाई (d) उपरोक्त सभी


 10. भारतीय सेना का सर्वोच्च कमाण्डर कौन है?

(a) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश (b) लोकसभा का अध्यक्ष 

(c) भारत का राष्ट्रपति (d) इनमें से कोई नहीं


 11. विश्व में सबसे गहरा महासागर कौनसा है?

(a) प्रशान्त महासागर (b) हिन्द महासागर

 (c) अरब महासागर (d) इनमें से कोई नहीं 


12. भारत ने गोवा को पूर्तगालियों से कब आजाद करवाया?

(a)1947 (b) 1965

 (c) 19610 (d) 1960


13. पेरिस किस नदी के किनारे स्थित है? .


(a) सीन (b) थेम्स

 (c) वोल्गा (d) इनमें से कोई नहीं 


14. नेशनल बोटानिकल गार्डन किस शहर में स्थित है? 

(a) लखनऊ (b) रेवा

(c) जयपुर (d) इनमें से कोई नहीं


15. NIH1 क्या है? 

(a) खांशी (b) बर्ड फ्लू 

(c) स्वाइन फ्लू (d) इनमें से कोई नहीं


भाग -II सामान्य विज्ञान

16. एल्युमिनियम का मुख्य अयस्क कौन है?

(a) बॉक्साइट (b) केलामाइन 

(c) केल्सिसाइट (d) गलेना 


17. हांस्य गैस कौनसी है? 

(a) कार्बन डाई-ऑक्साइड (b) सल्फर डाई-ऑक्साइड

 (c) हाइड्रोजन परॉक्साइड (d) नाइट्रस ऑक्साइड


18. आग बुझाने के लिए कौनसी गैस काम में ली जाती है?

(a) नियोन (b) नाइट्रोजन 

(c) कार्बन डाई-ऑक्साइड (d) कार्बन मॉनोऑक्साइड 


19. कौनसा स्तनपायी अण्डे देता है?

(a) चमगादड़ (b) कंगारु 

(c) चिड़िया (d) डक बल्ड प्लैटीपस 


20. लैपेरोस्कॉपी का संबंध किससे है?

(a) रेडारस (b) ऊतक विज्ञान

 (c) लेजर बीम का अध्ययन (d) स्त्रीरोग संबंधित


 21. द्रव्य की चतुर्थ अवस्था कौनसी है?

 (a) ठोस (b) तरल 

(c) प्लाज्मा (d) गैस 


22. निम्न में से कौनसा मिश्रित उर्वरक है?

(a) यूरिया (b) अमोनियम सल्फेट 

(c) सीएएम (d) एनपीके


 23. निम्न में से गाय का दूध किस विटामिन का प्रमुख स्रोत है?

(a) बिटामिन A (b) बिटामिन B

 (c) बिटामिन C (d) बिटामिन D


24. टाइफाइड किस हिस्से को प्रभावित करता है?

 (a) यकृत (b) फेफडा 

(c) पेट (d) आंत


 25. किस दांत के तीन जड़े होती हैं?

(a) मोलर (b) प्री-मोलर

 (c) इनसीजर (d) केनाइन


 26. निम्न में से किसके पाचान में लार मदद करती है?

(a) प्रोटीन (b) वसा

 (c) रेशा (d) स्टार्च 


 27. निकट दृष्टिदोष किस कारण से होता है?

(a) आइरिस के स्थान बदलने से - (b) कमजोर माशपेशी

(c) आँखों के पुतली के आकार में परिवर्तन (d) रेटिना की कमजोरी 


28. मनुष्य के मस्तिष्क का औसत वजन क्या है? 

(a) 1kg (b) 1200 Gms

 (c)1350Gms (d) 1500Gms 


29. निम्न में से कौनसा संक्रामक रोग हवा से फैलता है? (a) प्लैग (b) टाइफाइड

(c) तपेदिक (d) हैजा 


30. पानी का घनत्व अधिकतम होता है?

(a)0°C (b)4°C

(c) 100°C (d) इनमें से कोई नहीं


भाग-III गणित 

31. एक आयताकार मैदान का क्षेत्रफल 12500 वर्गमीटर है। जिसकी लम्बाई 125 मी. है तो परिमाप ज्ञात करो?

(a)450 मी. (b) 100 मी.

 (c)900 मी. (d) 1250 मी. 


32. यदि10, 20,x और 40 समानुपात में है तो x का मान ज्ञात करो?

(a)5 (b)20

(c)30 (d)80


 33. यदि 10 जनवरी, 2004 को मंगलवार था, तो 10 जनवरी, 2005 को कौनसा वार होगा?

(a) बुधवार (b) गुरुवार 

(c) मंगलवार (d) शुक्रवार


 34. एक साइकिल चालक की चाल 12 किमी/घंटा है तो चाल मीटर/मिनट में ज्ञात करो?

(a) 100 मी/मिनट (b) 2000 मी/मिनट 

(c) 200 मी/मिनट (d) 300 मी/मिनट


 35. यदि चाल एक किमी/घंटा है तो किसके बराबर होगी?

(a) 60/1000 मी/से (b) 3600/1000 मी/से 

(c) 1000/3600 मी/से (d) 1000/60 मी/से 


36. 4 रुपए प्रति दर्जन के हिसाब से 18 केलों का मूल्य ज्ञात करें?

(a)Rs.5 (b)Rs.6 

(c)Rs. 10 (d)Rs. 8 


37. यदि 12 आदमी अथवा 18 औरतें एक खेत की कटाई 14 दिन में करते हैं तो 8 आदमी और 16 औरतें मिलकर उस खेत की कटाई कितने दिन में करेंगे?

(a) 6 दिन (b)3 दिन

(c) 10 दिन (d)9 दिन 


38. पाँच छात्रों की लम्बाई क्रमशः 30, 40, 50, 60, 70 है तो औसत लम्बाई ज्ञात करें?

(a)40 (b)50

(c)55 (d)45 


39. कितने प्रतिशत दर पर एक राशि 8 वर्ष में दुगनी हो जाएगी?

(a)12.5% (b)25%

(c)00.6 (d) 10% 


40. एक आदमी एक खिलौना 1000 रुपए में खरीदता है और उसे 1500 रुपए में बेचता है तो उसका लाभ प्रतिशत होगा ?

(a)33⅓ (b) 50%

(C)25% (d) 58%


41. 3 घंटे 45 मिनट = ... सेकण्ड?

(a) 13500 (b) 18000 

(c)10800 (d) 10500


42. 140 का 30% = 840 का x%, तोx का मान ज्ञात करो?

(a)5 (b) 10 

(c)6 (d) 15


43. निम्नलिखित में से किसका मान 6/20 के बराबर है? (a)6% (b)20%

(c)26% (d) 30%


44. गुणनखण्ड के अनुसार 4096 का वर्गमूल ज्ञात करो? (a)33 (b)64

(c)96 (d) 24


45. 2x3x5 और 3x5x7 लघुतम समापर्वत्य ज्ञात करो?

(a)3 (b)3x5 

(c)2x3x5x7 (d)2×3×5×3×5×7

भाग - IV सामान्य बुद्धिमत्ता 

46. नीचे दिए प्रश्न श्रृंखला संख्याएं किसी एक नियम से आगे बढ़ती है, श्रृंखला में एक संख्या गई हैं। छुटी हुई संख्या को रिक्त स्थान द्वारा दर्शाया गया है। श्रृंखला के रिक्त स्थान में प्रार वाली संख्या क्या होनी चाहिए?

 17,21,23,27,29,33,39,? 


(a) 41 (b)42

(c)43 (d)44


47. निम्न प्रश्न में तीन शब्द दिये गए हैं, जो पहले दो शब्दों में किसी न किसी रूप में कोई संबंधित है इसी आधार पर तीसरे शब्द का संबंध दिए हुए विकल्पों में से छांटना है। छाता : धूप : : ओजोन : ?

(a) अवरक्त किरणें (b) प्रकाश किरणें 

(c) पराबैंगनी किरणे (d) 'क्ष' किरणें 


48. किसी कोड में FARMER को MAFMRE के रूप में लिखा जाता है, उसी कोड में GIVALEL के रूप में‌ कौन-सा ‌‌शब्द लिखा जाएग‌‌ा?

(a)VIALEGL (b)VAGIELL 

(c)AIGALE (d)VELAIGL 


49. यदि B की माता, A की माता की पुत्री है, तो A का B से क्या नाता है?

 (a) पिता (b) मामा

 (c) भाई (d) चाचा


50. उदित होते सूर्य की ओर अपनी पीठ करके, रेशमा चलना शुरु करती है। कुछ मिनट बाद वह बाएँ घूम जाती है और चलती रहती है। तब थोड़ी देर बाद वह दाएँ घूम जाती है और फिर बाएँ घूम जाती है। इस क्षण वह किस दिशा में जा रही है ?


(a) उत्तर या दक्षिण (b) पश्चिम या उत्तर 

(c) दक्षिण या पश्चिम (d) पूर्व या दक्षिण


Answer Sheet Click Here


अगर इन सभी प्रश्नों के उत्तर उनके सामने ही करने है तो एक बार कमेंट करके जरूर बताएं।


Download PDF file Click Here



Notice : हमारे द्वारा राम सिंह यादव आर्मी जी.डी कि बुक से यह सेट इसलिए दे रहे है क्योंकि हमारे बहुत से भाई बहन बुक्स लेने के लिए धन जुटाने में असमर्थ हैं। तथा। वे लोग किसी तरह इंटरनेट का उपयोग कर पाते हैं तथा वे चाहते है कि उनको इंटरनेट पर ही कुछ स्टडी मैटीरियल मिले इस लिए हम इसे प्रदान कर रहे है।

हम बुक निर्माता कंपनी वह लेखक का आदर करते हैं, हमारा इन अध्ययन सेट पर कोई अधिकार नहीं है। यह पूर्ण रूप से बुक निर्माता कंपनी वह लेखक के अधिकार क्षेत्र मे आते हैं। इस पर उनका हि अधिकार है। 


हम इन सभी प्रश्नों को चोरी नहीं कर रहे,बस हमारा मकसद पढ़ाई सामग्री मुहैया कराने का है।


अगर किसी को कोई दिक्कत/ आपत्ति है तो कृपया हमसे संपर्क करें

chandsaurabh275@gmail.com  इस पर मेल करके धन्यवाद।



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post