Army Gd Practice Set-8
भाग-I सामान्य ज्ञान
1.भारत के कबडडी संघ के अनुसार कबडडी के मैदान की माप (मीटरों में) क्या होनी चाहिए?
(a).10x11 (b) 11 x 12
(c)12 x 13 (d) 13 x 10 ☑️
2. युद्ध पोतो का निर्माण भारत में कहाँ होता हैं?
(a) हिन्दुस्तान शिपयार्ड
(b) विशाखापट्टनम शिपयार्ड
(c) कोचीन शिपयार्ड
(d) मझगांव शिपयार्ड ☑️
3. चोल साम्राज्य का अन्त किसने किया ?
(a) मो गजनवी (b) मो. गौरी
(c) मलिक काफूर (d) इनमें से कोई नहीं ☑️
4. 'डिस्कवरी ऑफ इण्डिया' किसके द्वारा लिखी गयी?
(a) वास्को डी गामा
(b) दादा भाई नौरोजी
(c) जवाहरलाल नेहरू☑️
(d) विपिन चन्द्र पाल
5. यांत्रिकी ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाल उपकरण को क्या कहा जाता हैं?
(a) डाइनमों ☑️(b) इन्वर्टर
(c) यू.पी.एस.- (d) मोटर
6. निम्नलिखित में से कौनसा अप्रत्यक्ष कर हैं?
(a) आयकर (b) उपहार कर
(c) बिक्री कर ☑️(d) सम्पत्ति कर
7. 'गोदान' उपन्यास के रचयिता कौन थे?
(a) मैथिलीशरण गुप्त (b) मुंशी प्रेम चन्द्र ☑️
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर (d) जय शंकर प्रसाद
8. आगरा से कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है?
(a)NH-2 ☑️ (b)NH-4 (c)NH-7 (d) NH-9
9. 'कुचीपुड़ी' किस राज्य की नृत्य शैली है?
(a) तमिलनाडु (b) केरल
(c) कर्नाटक (d) आंध्र प्रदेश ☑️
10. एनी बेसेन्ट द्वारा चलाया गया आंदोलन कौन-सा था?
(a) भारत छोड़ो (b) खिलाफत
(c) होम रूल ☑️(d) इनमें से कोई नहीं
11. शहीद दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 15 जनवरी (b)20 जनवरी
(c) 30 जनवरी☑️ (d) इनमें से कोई नहीं
12. दीपिका कुमारी किस खेल-कूद से जुड़ी हैं?
(a) बैडमिन्टन (b) तीरंदाजी☑️
(c) टेनिस (d) इनमें से कोई नहीं
13. पर्वतीय स्थल कसौली किस राज्य में हैं?
(a)हिमाचल प्रदेश☑️ (b) उत्तराखण्ड
(c) असम (d) सिक्किम
14. 1857 के विद्रोह लखनऊ में किसके नेतृत्व में आगे बढ़ा?
(a) बेगम ऑफ अवध ☑️(b) तात्या टोपे
(c) रानी लक्ष्मीबाई (d) नान साहब
15. क्षेत्रफल के आधार पर भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा हैं?
(a) असम (b) सिक्किम (c) गोवा☑️ (d) केरल
भाग-II सामान्य विज्ञान
16. प्लेग बीमारी किससे फैलती हे ?
(a) मक्खी (b) मच्छर (c) कुत्ता (d) चूहा ☑️
17. गोली दागने के बाद, तोप के पीछे की ओर धक्का मारने का कारण है
(a) ऊर्जा का संरक्षण
(b) उत्पन्न गैसों द्वारा लगाए गए पीछे की ओर बल
(c) न्यूटन की गति का तीसरा नियम ☑️
(d) न्यूटन की गति का प्रथम नियम
18. लोहा का अयस्क है।
(a) हेमेटाइट☑️ (b) बाक्साइट
(c) क्यूपराइट (d) डोलेमाइट
19. कोशिका विभाजन निम्नलिखित में किस प्रक्रिया से होती है ?
(a) हिटरोसिस (b) युग्मन
(c) माइटोसिस☑️ (d) इनमें से कोई नही
20. एक वायु-अवरूद्ध पिंजरे में लटकी हुई एक स्प्रिंग तुला में एक तोता बैठा हुआ है। तोता उड़ना आरम्भ करता है। स्प्रिंग तुला के पाठ में -
(a) वृद्धि होगी (b) कमी होगी
(c) परिवर्तन नहीं होगा☑️ (d) शून्य होगा
21. वायु में नाइट्रोजन कितने प्रतिशत होती है! (a)21 (b)78☑️ (c).03 (d).01
22. विटामिन सी की कमी से कोनसा रोग होता है।
(a) रतौंधी (b) बेरी बेरी (c)रिकेटस (d) स्कर्वी ☑️
23. बल का MKS पद्धति में मात्रक है :
(a) न्यूटन ☑️(b) डाइन (c) पाउण्डल (d) वाट
24. पानी का धनत्व सबसे अधिक किस ताप पर है - (a) 100°C (b)0°C (c)4°C☑️ (d)-40°C
25. दूर की वस्तु को देखने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
(a) दूरबीन ☑️(b) टेलिविजन
(c) सुक्ष्मदर्शी (d) इनमें से कोई नहीं
26. भूकम्प मापने का यन्त्र है -
(a) रिक्टर (b) सिसमोग्राफ ☑️
(c) लेक्टोमीटर (d) हाइग्रो मीटर
27. ताप का सर्वाधिक सुचालक है -
(a) सोना (b) चांदी☑️
(c) तांबा () लोहा
28. कलौरी निम्न में किसका मात्रक है -
(a) ऊष्मा☑️ (b) शक्ति (c) वोल्ट (d) बल
29. लीवर (यकृत) का मुख्य कार्य है -
(a) रक्त दाब नियन्त्रण
(b) पाचन किया☑️
(c) रक्त साफ करना
(d) श्वास नियंत्रण रखना
30. एल्कोहल का हिमांक ताप क्या है।
(a) 100°C (b)-130°C☑️ (c)-180°C. (d)-125°C
भाग-III गणित
31. A की आयु B से 25% कम है । तो B की आयु A से ......... % अधिक है।
(a)25% (b) 30% (c)33⅓% ☑️(d) 40%
32. हिमांशी और प्रियंका की आयु में 3 : 5 का अनुपात है। यदि दोनों की आयु का योग 80 वर्ष हो तो 10 वर्ष पश्चात हिमांशी की आयु .......... वर्ष तथा प्रियंका की आयु.........वर्ष होगी।
(a) 30 वर्ष, 50 वर्ष (b) 40 वर्ष, 60 वर्ष ☑️
(c)35 वर्ष, 55 वर्ष (d) 40 वर्ष, 50 वर्ष
33. 5+8+11+14...........22वें पद का योग होगा ?
(a) 1003 (b) 803 ☑️(c)903, (d)703
34. निम्नलिखित का गुणनखण्ड ज्ञात करें
5x²-32x + 12 :
(a) (6x-3)(x-4)
(b) (5x-2)(x-6) ☑️
(c) (5x-2)(x-5)
(d)(x-6)(x-6)
35. एक समबाहु त्रिभुज का परिमाप 18 सेमी है । इसका क्षेत्रफल ज्ञात करो :
(a)9/3 वर्ग सेमी☑️ (b) 7 वर्ग सेमी
(c) 36 वर्ग सेमी (d) 8√2 वर्ग सेंमी
36. एक आयत की लम्बाई, चौड़ाई से तीन गुना अधिक व 6 मीटर कम है जिसका परिमाप 148 मीटर है । लम्बाई व चौड़ाई ज्ञात करें :
(a)45 m × 20 m (b)30 m x 44m
(c)44 m x 30 m (d)54 m x 20 m ☑️
37. एक गोलाकार गुब्बारा जिसमें हवा भरने से इसकी त्रिज्या दुगनी हो जाती है, कितना आयतन व भुजा बढ़ेगी ?
(a)2 गुना (b) 4 गुना (c) 8 गुना☑️ (d) 16 गुना
38. यदि एक वृत्त की त्रिज्या को तिगुना कर दिया जाए तो इसकी परिधि इसके पूर्व परिधि से कितना गुना हो जाएगी ?
(a) एक तिहाई (b) तीन गुना ☑️
(c) दो गुना (d) इनमें से कोई
39. हल करों x2-13x+ 42 = 0
(a)-6,-7 (b)7,8 (c)5,7 (d)6,7
40. यदि tanθ=12/13 हो तो
sinθ+cosθ/ cos θ-sin θ
(a)25 (b)23 (c)22
(d) इनमें से कोई नहीं ☑️
41. एक 60 मीटर लम्बे और 6 मीटर चौड़े बरामदे को ढंकने के लिए 10 डेसीमीटर x 9 डेसीमीटर के कितने पत्थर लगेंगे ?
(a)300 (b) 100
(c)200 (d)400☑️
42. यदि दो संख्याओं का योग 97 है तथा अन्तर 37 है तो उनका गुणनफल क्या होगा ?
(a)2378(b)8040 (c)2010 ☑️(d) 1736
43. एक व्यापारी सामान का दाम लागत से 20% अधिक लिखता है। वह ग्राहक को छूट देता है और 8% का लाभ पाता है। छूट का प्रतिशत क्या है?
(a)21% (b) 10%☑️ (c)4%
(d) इनमें से कोई नहीं
44. यदि a + b = 9 तथा ab= 20 है तो a² + b² का मान ज्ञात करे?
(a)21 (b)41 ☑️(c)60
(d) इनमें से कोई नहीं
45. n भुजाओं वाले बहुभुज में कितने विकर्ण खींचें जा सकते हैं?
(a)n(n-3) (b) n(n-3)
(c)n(n + 3) (d) इनमें से कोई नहीं☑️
भाग : IV सामान्य बुद्धिमता
46. नीचे दिए प्रश्न शृंखला संख्याएं किसी एक नियम से आगे बढ़ती है, श्रृंखला में एक संख्याँ छूट गई हैं। छूटी हुई संख्या को रिक्त स्थान द्वारा दर्शाया गया है। शृंखला के रिक्त स्थान में आने वाली संख्या क्या होनी चाहिए?
128,64,32,16,...........
(a)4 (b)8 ☑️(c)10 (d) 12
47. आराम के लिए ताजगी तो स्नान के लिए .........
(a) स्वस्थ (b) स्वच्छता☑️ (c) स्नानग्रह (d) पानी
48. यदि RECESSION' के लिए सांकेतिक भाषा ERECSISNO' हो तो, ECONOMICS' के लिए
(a)NOCEOSCIM (b)CENOOIMSC☑️
(c)CENOOIMCS(d)CEONOMISC
49. प्रश्न में एक शब्द देकर उसके आगे 4 अन्य शब्द दिए गए है। इसमें से एक शब्द को अक्षरों द्वारा नहीं लिखा जा सकता । यह शब्द पहचानें - ARISTOCRATIC
(a) CREATION (b) STATIC ☑️
(c) SECRET (d)ARREST
50. अशोक 8 किमी दक्षिण की तरफ गया और पश्चिम की ओर मुड़कर 3 किमी. चला, वह फिर उत्तर की तरफ मुड़ा और 5 किमी. चला । अन्त में वह पूर्व दिशा की ओर मुड़ा और 3 किमी. चला । अशोक शुरू के स्थान से किस दिशा में था ?
(a) उत्तर (b) पश्चिम (c) पूर्व (d) दक्षिण☑️
इसे भी पढ़ें: Practice Set's [ 1 To 7 ]
Answer Sheet
1.(d) 2.(d) 3.(d) 4.(c) 5.(a) 6.(c) 7.(b) 8.(a) 9.(d) 10.(c) 11.(c) 12.(b) 13.(a) 14.a) 15.(c) 16.(d) 17.(c) 18.(a) 19.(c) 20.(C)21.6) 22.(d) 23.a) 24.(C) 25.(a) 26.(b) 27.(b) 28.(a) 29.(b) 30.(b) 31.c) 32.(b) 33.(b) 34.(b) 35.a) 36.(d) 37.(c) 38.(b) 39.(d) 40.(a) 41.(d) 42.(c) 43.(b) 44.(b) 45.(d) 46.(b) 47.(b) 48.(b) 49.(b) 50. (d)