Top 25 GK and gs Questions for Army GD|| download free pdf

 Top 25 GK and GS Questions



भाग -I सामान्य ज्ञान 


1. 1994 में दक्षिण अफ्रीका का पहला अश्वेत राष्ट्रपति कौन बना ?

(a) नेल्सन मंडेला (b) जैकेब जुमा 

(c) थाबो मेबेकी (d) क्गालेमा मॉटलांटे


2. आजाद भारत का पहला शिक्षामंत्री कौन थे? 

(a) मौलाना अबुल कलाम

(b) डॉ. राधाकृष्णनन 

(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल

(d) इनमें से कोई नहीं 


3. किस मुगल बादशाह को अपने ही पुत्र ने कैद किया?

(a) अकबर (b) शाहजहाँ

(c) हुमायूँ (d) जहाँगीर 


4. राष्ट्रीय खेल कौनसा है?

(a) शतरंज (b) कब्बड्डी 

(c) हॉकी (d) बेसबॉल


5. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन है? 

(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(b) डॉ. के. राधाकृष्णनन 

(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल

(d) पं. जवाहर लाल नेहरु 


6. भारत चीन युद्ध कब हुआ? 

(a)1965 (b) 1962 

(c) 1972 (d) 1999


7.  वर्ष का लम्बा दिन कौनसा है?

(a) 22 दिसम्बर (b) 21 सितम्बर 

(c) 23 मार्च (d) 21 जून 


8. राज्यसभा को कौन भंग कर सकता है

(a) राष्ट्रपति b) राज्यपाल 

(c) उपराष्ट्रपति (d) कोई नहीं 


9. फ्रांस की राजधानी कौनसी है?

(a) मास्को (b) पेरिस 

(c) लंदन (d) रोम 


10. प्रधानमंत्री का चुनाव होता है 

(a) लोकसभा के सदस्यों द्वारा

(b) राज्यसभा के सदस्यों द्वारा 

(c) राष्ट्रपति द्वारा

(d) उपरोक्त सभी 


11. श्रीलंका की राजधानी है। 

(a) केनबरा (b) कोलम्बो

(c) सिडनी (d) जकार्ता 


12. फतेहपुर सीकरी किसने बनवाया? 

(a) बाबर (b) हुमायूँ

(c) अकबर (d) औरंगजेब 


13. संसद के दो सत्रो के बीच कितना अन्तराल होता है।

(a) 6 माह (b) 3 माह 

(c)4 माह (d) 1 माह 


14. गरबा कहाँ का लोक नृत्य है।

(a) राजस्थान (b) उत्तर प्रदेश 

(c) गुजरात (d) असोम


15. झारखण्ड में स्टील का सबसे बड़ा स्टील कारखाना कहाँ है। 

(a) जमशेदपुर (b) बोकारो 

(c) दुर्गापुर (d) सिंदरी


भाग - II सामान्य विज्ञान 

16. अवतल दर्पण में परछाई कैसी बनती है?

(a) वास्तविक (b) आभासी 

(c) (a) और (b) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं 


17. एस आई प्रणाली में वायुमण्डलीय दबाव यंत्र है।

(a) न्यूटन (b) मीटर 

(c) प्रकाश दूरी (d) पास्कल 


18. यूरिया उत्सर्जक है।

(a) हाइड्रोजन (b) ऑक्साइड 

(c) नाइट्रोजन (d) सल्फ्यूरिक 


19. खाने के नमक का सूत्र क्या है ?

(a) NaCl  (b) H2SO2 (c)KMNO (d) ZNO2


20. निम्न में से कौनसी गैस वातावरण को प्रदूषण नहीं करती है ? 

(a) कार्बन डाई-ऑक्साइड

(b) कार्बन मोनोऑक्साइड

 (c) ऑक्सीजन

(d) सल्फर डाई-ऑक्साइड 


21. ओजोन का सूत्र ? 

(a)O³ (b) Zn (c)N² (d)D² 


22. फलों का खट्टा होना किसका कारण है ? .

(a) किण्वन विधि (b) वाष्पीकरण विधि

(c) तुष्टिकरण विधि (d) आसवन विधि


23. विटामिन सी की कमी से कौनसा रोग होता है ?

(a) रतोंधी (b) स्क्रवी 

(c) बेरी-बेरी (d) रिकेट्स 


24. रिकेट्स किस की कमी के कारण होता है ?

(a) बिटामिन D (b) बिटामिन AP

(c) बिटामिन B (d) बिटामिन C 


25. आयोडिन की कमी से होने वाला रोग ?

(a) पीलिया (b) आंत्रः ज्वर 

(c) गलगंड (d) ऐनिमिया 


26. एक कोशिका जीव कौनसा है ?

(a) अमीबा (b) मेंढ़क 

(c) मछली (d) सर्प


27. सबसे लम्बी आयु होती है ?

(a) हाथी (b) कच्छुआ 

(c) बाघ  (d) नेवला 


28. हास्य गैस है।

(a)H2O2 (b) NO (c)MgCl2 (d) NaOH


29. सूर्य का प्रकाश में कौनसा विटामिन होता है?

(a) विटामिन-A (b) विटामिन-B 

(c) विटामिन-C (d) विटामिन-D 


30. बेरी-बेरी रोग किस विटामिन की कमी से होता है ?

(a) विटामिन-A (b) विटामिन-B 

(c) विटामिन-C (d) विटामिन-D


⬇️ Download PDF ⬇️


Notice- If Any Enquiries please Contact Me

E-mail-  study@iq-mock-test.gq

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post