Indian army gd Practice Set 9 || Download free pdf ||

 Army gd Practice Set-9


भाग-I सामान्य ज्ञान

1. सिंधु घाटी सभ्यता का बंदरगाह-टाउन कौन-सा था ?

(a) रोपड़ (b) मोहनजोदडो 

(c) कालीबंगा (d) लोथल 


2.दीपिका कर्माकर किस खेल से संबंधित है?

(a) टेनिस (b) बैडमिंटन 

(c) कुश्ती (d) जिम्नास्टिक 


3. “हॉटलाइन” क्या है ? 

(a) एक विद्युत तार

(b) एक दूर-संचार कड़ी 

(c) हार्ड डिस्क

(d) मोडेम 


4. 'बुल फाइटिंग' किस देश का राष्ट्रीय खेल है : 

(a) जापान (b) कनाडा 

(c) स्पेन (d) यू.एस.ए. 


5. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है ? 

(a)350 (b)352 

(c)356 (d)470 


6.निम्नलिखित में से कौन-सा त्यौहार पैगम्बर मोहम्मद के जन्म दिन पर मनाया जाता है ?

(a) ईद-उल-जुहा (b) मुहर्रम 

(c) ईद-उल-फितर (d) ईद-उल-मिलाद 


7. स्वतंत्र भारत की पहली महिला राज्यपालः 

(a) विजय लक्ष्मी पंडित

(b) शीला दीक्षित 

(c) सरोजनी नायडू

(d) इनमें से कोई नहीं 


8. संशोधित मूल्य-वर्धित कर (MODVAT) का सम्बन्ध किससे है : 

(a) बिक्री-कर (b) धन-कर 

(c) आय-कर (d) उत्पाद शुल्क 


9. भूटान की राजधानी क्या है ? 

(a) पेरिस (b) काबुल

(c) थिम्पू (d) तेहरान 


10. म्यानमार किसका नाम है ?

(a) भूटान (b) थाइलैण्ड 

(c) बर्मा (d) श्रीलंका 


11. परमाणु सिद्धन्त का खोज किसने किया ?

(a) बेंजामीन (b) मेरी क्यूरी 

(c) अल्बर्ट इन्सटेन (d) जॉन डाल्टन 


12. मैकमोहन लाईन किन देशों के बीच है ? 

(a) भारत और पकिस्तान

(b) पाकिस्तान और श्रीलंका 

(c) भारत और चीन

(d) पाकिस्तान और चीन 


13.भारतीय इतिहास में किस यग को स्वर्ण युग के नाम से जाना जाता है ?

(a) आर्य युग (b) गुप्त काल 

(c) मौर्य युग (d) स्लेव काल


14. किसने घोषणा की कि “स्वराज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है तथा मैं इसे लेकर रहूँगा"? 

(a) बाल गंगाधर तिलक

(b) लाला लाजपत राय 

(c) गोपाल कृष्ण गोखले

(d) नेताजी सुभाषचन्द्र बोस


15. भारत में कौन से अन्न की सबसे अधिक पैदावार है?

 (a) चावल (b) गेहूँ 

(c) मक्का (d) चना


भाग-II सामान्य विज्ञान 


16. क्षय रोग किससे होता है ?

(a) वायरस (b) बैक्टीरिया 

(c) कवक (d) मच्छर 


17. दबाव के बढ़ने से तरल पदार्थ का क्वथनांक क्या होगा ?

(a) कम होगा (b) अधिक होगा 

(c) कोई असर नहीं (d) इनमें से कोई नहीं 


18. कोई वस्तु जिसे तार में आहरण कर सकें उन्हें क्या कहते हैं ? 

(a) तन्य (b) लचीला

(c) घातवर्ध्य (d) आनम्य 


19. परमाणु का रासायनिक गुण किस पर निर्भर करता है ?

(a) संयोजकता (b) परमाणु क्रमांक 

(c) परमाणु भार (d) इनमें से कोई नहीं


20. गोबर गौस में प्रायः कौन-सी गैस होती है ? 

(a) कार्बन डाईआक्साइड

(b) कार्बन मानोआक्साइड 

(c) हाइड्रोजन सल्फाइड 

(d) मिथेन


21. स्टेनलेस स्टील एक धातु है जबकि हवाः 

(a) गैस (b) मिश्रण 

(c) यौगिक मिश्रण (d) घोल 


22. सिस्मोग्राफ को किस माप के लिये प्रयोग किया जात है?

(a) वर्षा (b) पानी की गहराई 

(c) वायुवेग (d) भूकम्प 


23. डॉ. हरगोविन्द खुराना को किस खोज के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?

(a) आनुवंशिक कूट (b) भ्रूण 

(c) हार्मोन (d) प्रौढ़ता 


24. निम्नलिखित में से कौन कीट उत्पाद नहीं हैं? (a) लाख (b) शहद 

(c) रेशम (d) केसर 


25. किस गति नियम को जड़त्व नियम से जाना जाता है?

(a) पहला (b) द्वितीय 

(c) तृतीय (d) इनमें से कोई नहीं 


26. किसी परमाणु के रासायनिक गुणधर्म किस पर निर्भर होते हैं?

(a) संयोजकता

(b) समस्थानिक की मात्रा 

(c) परमाणु संख्या

(d) परमाणु भार 


27. तरल सभी दिशाओं में समान दबाव पारित करता है, यह कथन किससे संबंध रखता हैं? 

(a) आर्किमिडीज का सिद्धान्त

(b) पॉस्कल का नियम 

(c) बरनौली का सिद्धान्त

(d) न्यूटन का नियम 


28. मानव की श्रव्य परास क्या है?

(a)20 Hz-2000 Hz 

(b)20 Hz-20000 Hz

(c)2000 Hz-20000 Hz 

(d) इनमें से कोई नहीं


29. लेड पेन्सिल बनाने में किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता हैं?

(a) ग्रेफाइट (b) लेड

(c) कार्बन (d) माईका 


30. निम्नलिखित में से सबसे अधिक प्रोटीन किसमें पाई जाती हैं? 

(a) अण्डा (b) दाल

(c) दूध (d) मूंगफली


भाग-III: गणित 


31. यदि log10 x=a है, तो x=....

 (a) 10 (b) 10a

 (C) a¹⁰ (d) a


32. 4k²-4k+ 1 का गुणनखण्ड है : 

(a) (2k-1)(2k+ 1)

(b) (2k + 1) (2k-1) 

(c) (2k-1)(2k-1)

(d) इनमें से कोई नहीं 


33. 125, 64,27, 8, ......... क्रम को पूरा करें।

(a)4 (b)2

(c) 1 (d)3


34. एक चतुर्भुज के तीन न्यून कोण हैं और प्रत्येक 80 ° हैं तो चौथा कोण .....

(a) 130° (b) 120° 

(c) 80° (d) 160° 


35. 7777+777+77+7 का मान निकालें।

(a) 77777 (b)78978

(c) 8638 (d) 77868 


36. एक आयताकार मैदान की परिधि ज्ञात करो जिसकी भुजा 40 मीटर और दूसरी भुजा 10 मीटर

(a) 50 मीटर (b) 400 मीटर 

(c) 100 मीटर (d) 40 मीटर 


37. एक रेलगाड़ी 36 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। एक खम्बे को पार करने में 25 सेकैण्ड लगते हैं, तो गाड़ी की लम्बाई :

(a) 200 Mtr. (b) 350 Mtr. 

(c) 250 Mtr. (d) इनमें से कोई नहीं 


38. स्मिता 25 टोकरी 35 दिनों में तैयार करती है, तो 110 टोकरी के लिए उसे कितने दिन लगेंगे?

(a) 154 दिन (b) 134 दिन 

(c) 80 दिन (d) 174 दिन 


39. एक तोता ₹ 28.40 में बिक्री करने से रेणु 25% लाभ कमाती है। तोते का क्रय मूल्य निकालें?

(a) ₹ 18.75 (b) ₹ 19.25 

(c) ₹ 22.75 (d) इनमें से कोई नहीं 


40. चार क्रमानुसार इंटिजर का योग 266 है, तो पहली इंटिजर क्या है ? 

(a) 65 (b) 63

(c) 62 (d) इनमें से कोई नहीं 


41.सरल करे : 3-(5+2)x3+5-2

(a)-13 (b) 15 

(c)-15 (d)21 


42.(0.5)⁴ - (0.4)⁴/(0.5)²+(0.4)² का मान है?

(a)0.9 (b)0.09

(c)9.00 (d)0.009


43. ³√216000 = ? 

(a)36 (b)605

(c) 120(d)30


44. यदि 8: 9:: x : 18 तो x का मान है :

(a) 81/4 (b) 4/81 

(c)18 (d) 16


45. यदि √60 +√15-√135 = √k , तो x का मान है : 

(a)0 (b)15 

(c) √3 (d) √2


भाग : IV सामान्य बुद्धिमता 


46. नीचे दिए प्रश्न श्रृंखला संख्याएं किसी एक नियम से आगे बढ़ती है, श्रृंखला में एक संख्याँ छूट गई हैं। छूटी हुई संख्या को रिक्त स्थान द्वारा दर्शाया गया है। श्रृंखला के रिक्त स्थान में आने वाली संख्या क्या होनी चाहिए? 17,15,13, 11,9,... 

(a) 3 (b)1

(c)7 (d)4 


47. यदि 15 अगस्त को लालकिला तो 26 जनवरी के लिए ..........

(a) पुराना किला (b) इंडिया गेट 

(c) गेटवे ऑफ इंडिया (d). चार मिनार 


48. किसी सांकेतिक भाषा में 'DECEMBER' को 'RDEEBCME' लिखा जाता है। उसी संकेत में 'FEBRUARY' कैसे लिखा जाएगा?

(a)YFAERBRU (b)YFREABUR (c)YFREBAUR (d) YFAERUBR 


49. E,B की बहन है। A,C का पिता है। B,C का पुत्र हैं। तब A का E से क्या संबंध है ? 

(a) दादा (b) पौत्री 

(c) पिता.(d) पड़दादा 


50. मैं 10 मी.पूर्व में चला। इसके बाद उत्तर दिशा में मुड़ा और 20 मी. चला और अब दाएं मुड़कर 10 मी.चला। तो मैं प्रारंभिक बिन्दु से किस दिशा में हूँ ?

(a) उत्तर (b) उत्तर-पूर्व 

(c) दक्षिण (d) दक्षिण-पश्चिम


⬇️ Download Click Here ⬇️


पेपर सैट -49 

1.(d) 2.(d) 3.(b) 4.(c) 5.(c) 6.(d) 7.(c) 8.(a) 9.(c) 10.(c) 11.(d) 12.(c) 13.(b) 14.(a) 15.(a) 16.(b) 17.(b) 18.(a) 19.(b) 20.(d) 21.(b) 22.(d) 23.(a) 24.(d) 25.(a) 26.(c) 27.(b) 28.(b) 29.(a) 30.(b) 31.(b) 32.(c) 33.(c) 34.(b) 35.(c) 36.(c) 37.(c) 38.(a) 39.(c) 40.(a) 41.(c) 42.(b) 43.(b) 44.(d) 45.(a) 46.(c) 47.(b) 48.(b) 49.(a) 50.(b)


If any Enquiries Please Contact Me
Email - study@iq-mock-test.gq

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post