Army Gd Practice Set-10
भाग-I सामान्य ज्ञान
1. सन् 1853 में पहली रेलगाड़ी किस जगह चली :
(a) आगरा एवं मथुरा
(b) बम्बई एवं थाना
(c) दिल्ली एवं मेरठ
(d) हावड़ा एवं बर्दवान
2. इनमें से कौन-सी जोड़ी गलत है :
(a) पारादीप - उड़ीसा
(b) मीनाक्षी मंदिर - आंध्रप्रदेश
(c) मंगलूर - कर्नाटक
(d) कांदला - गुजरात
3. नालंदा विश्वविद्यालय का संबंध किससे है
(a) बौद्ध धर्म (b) जैन धर्म
(c) हिन्दू धर्म (d) इनमें से कोई नहीं
4. निशान-ए-पाकिस्तान की उपाधि किस भारतीय को मिली :
(a) मौलाना आजाद
(b) मोरारजी देसाई
(c) लाल बहादुर शास्त्री
(d) इनमें से कोई नहीं
5. बिरजू महाराज का नाम किस लिए जाना जाता है :
(a) मणिपुर नृत्य (b) उड़िया नृत्य
(c) कथक नृत्य (d) भांगड़ा
6. खिलाफत आंदोलन को किससे जोड़कर देखा जाता है :
(a) भारत का विभाजन
(b) हिन्दु-मुस्लिम एकता
(c) हिन्दू-मुस्लिम दंगे
(d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विभाजन
7. मोहम्मद गौरी कहां का शासक था?
(a) पेरिस (b) इराक
(c) अफगानिस्तान (d) इरान
8. भारत द्वारा भेजा गया पहला उपग्रह कौन-सा था :
(a) भास्कर 1 (b) आर्य भट्ट
(c) इनसेट I-A (d) रोहिणी-डी-2
9. भारतीय राष्ट्रपति की अधिकतम आयु कितनी हो सकती है?
(a) 65 वर्ष (b) 60 वर्ष
(c)75 वर्ष । (d) इनमें से कोई नहीं
10. भारत में दिए जाने वाले सर्वोच्च वीरता पुरस्कार :
(a) भारत रत्न (b) परमवीर चक्र
(c) वीर चक्र (d) कीर्ति चक्र
11. आधुनिक ओलम्पिक खेल कब शुरू हुए?
(a) 1849 (b) 1880
(c) 1896 (d) 1900
12. भारतीय सेना के मुख्य लड़ाकू टैंक का नाम क्या है?
(a) अग्नि (b) मशाल
(c) अर्जुन (d) फैनटम
13. 'चेतक' किस राजा के घोड़े का नाम था?
(a) शिवाजी (b) टीपू सुल्तान
(d) महाराणा प्रताप (c) उम्मेद सिंह
14. गुलाबी नगर किस शहर को कहा जाता है :
(a) उदयपुर (b) जयपुर
(c) जोधपुर (d) कानपुर
15. पंडित शिवकुमार शर्मा का संबंध किस वाद्य से है :
(a) तबला (b) सितार
(c) सरोद (d) सन्तूर
भाग-II सामान्य विज्ञान
16. निम्नलिखित में से सबसे अधिक प्रोटीन किसमें पाई जाती है?
(a) अण्डा (b) दाल
(c) दूध (d) मूंगफली
17. 'पैर और मूंह' की बीमारी किसको होती है :
(a) पशु (b) मनुष्य
(c) मछली (d) बन्दर
18. सिरके में अम्ल की प्रकृति किस कारण होती है :
(a) सिट्रिक अम्ल (b) गन्धक अम्ल
(c) शोरे अम्ल (d) एसिटिक अम्ल
19. व्हेल एक............... है।
(a) रेप्टाइल (b) एम्फिबियन
(c) स्तनधारी (d) इनमें से कोई नहीं
20. निम्नलिखित में से कौन-सा मिश्रण का उदाहरण है :
(a) चीनी (b) कार्बनडाईआक्साइड
(c) हवा (d) पानी
21. किसी तत्व के समस्थानिक (आइसोटोप) में क्या समान होते हैं :
(a) न्यूट्रॉन (b) प्रोटोन
(c) न्यूट्रॉन एवं प्रोटोन (d) इनमें से कोई नहीं
22. कार्बन के सबसे शुद्ध रूप को क्या कहते हैं?
(a) हीरा (b) कोयला
(c) राख (d) ग्रेफाइड
23. निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक नहीं हैं?
(a)NaCl (b) Fe
(c)H²SO⁴ (d) CaCO³
24. विटामिन 'C' का रासायनिक नाम क्या है?
(a) एसिटिक अम्ल (b) लैक्टिक अम्ल
(c) एस्कोरबिक अम्ल (d) इनमें से कोई नहीं
25. बेरी - बेरी नाम की बीमारी किसकी कमी से होती है?
(a) विटामिन 'A' (b) विटामिन 'B'
(c) विटामिन 'C' (d) विटामिन 'D'
26. आयोडिन की कमी से होने वाला रोग :
(a) रिकैट (b) बेरी - बेरी
(c) गोयटर (d) इनमें से कोई नहीं
27. सोडा बनाने के लिए किस गैस का उपयोग होता है?
(a)co (b) So2
(c)Cl2 (d)CO2
28. हाइडल पावर स्टेशन में ऊर्जा का स्रोत क्या है?
(a) कोयला (b) डीजल
(c) पानी (d) अणु शक्ति
29. विस्थापन और समय किसके गुणनफल के बराबर होता है?
(a) दूरी (b) वेग
(c) दूरी एवं वेग (d) इनमें से कोई नहीं
30. आकाशीय पिंडों को देखने का यंत्र :
(a) पेरीस्कोप (b) टेलीस्कोप
(c) गायरोस्कोप (d) बायनोकुलर
भाग-III गणित
31. एक वृत्त की त्रिज्या 7 से.मी. है तो उसका क्षेत्रफल कितना होगा?
(a) 154 cm (b) 165 cm2
(c)49 cm (d) इनमें से कोई नहीं
32. 3x2 +7x+5 = 0 के मूल कैसे होंगे?
(a) बराबर (b) परिमेय
(c) अपरिमेय (d) अवास्तविक
33. (5°) का मान कितना होगा?
(a)0 (b)5
(c)1 (d)25
34. चर्तुभुज के चारों कोणों का जोड़ कितना होता है?
(a)360° (b)300°
(c) 180° (d)260°
35. x3 - 8y के गुणनखण्ड क्या हैं?
(a)(x-2y) (x2 + 2xy+4y2)
(b) (x-2y) (x2-4xy+y)
(c) (x-2y) (x2-2xy+4y)
(d) (x+2y) (x2 + 2xy-4y2)
36. एक वस्तु 200 रु. में खरीदी और 198 रु. में बेची तो प्रतिशत हानि कितनी हुई?
(a)2% (b)1%
(c)3% (d)5%
37. 16 प्रतिशत साधारण ब्याज पर 3 वर्ष के लिए उधार लिया और 11360 रु. तीन साल बाद लौटाया गया तो उधार की रकम कितनी है?
(a) 10000 (b) 11000
(c) 10500 (d)7675
38. 0.000064 का वर्गमूल ज्ञात करो?
(a)0.08 (b)0.8
(c)0.008 (d)0.80
39. निम्न समीकरण में 'K' के किस मान के लिए हल शून्य होगा। kx+2y = 5 और 3x +y=1
(a)3 (b)5
(c)6 (d)8
40. यदि किसी संख्या तथा उसके व्युत्क्रम का योग 7, है तो संख्या क्या होगी ?
(a) 5 या (b)4 या
(c) 2 या = (d)6 या 1
41. यदि त्रिभुज ABC में ZC=3ZB= 2(ZA+ZB) है तोA, B और C कोणों का मान क्या होगा ?
(a)20,40, 120 (b)60,30,90
(c) 10, 70, 100(d) 15,45,120
42. 1331 का घनमूल क्या होगा?
(a)13 (b) 12
(c)11 (d) 14
43. क, ख एवं ग ने क्रमश: 7.000,9,000 एवं 11,000 रुपये लगाकर व्यापार शुरु किया। अगर शेष मुनाफा 8,100 रु. है तो ख का मुनाफा कितना होगा ?
(a)2700 (b)3000
(c)4500 (d)2775
44. इनमें से कौन-सा सही है ?
(a)a+b3 = (a+b13-3ab (a+b)
(b)a + b* = (a+b)(a+ab+62)
(c)a+b3 = (a-b)(a+2ab+b)
(d) a-b = (a-b)32ab
45. एक आयत की लम्बाई व चौड़ाई का अनुपात 7:4 है और परिमाप 88 सेमी. है तो लम्बाई और चौड़ाई का अन्तर क्या होगा ?
(a) 16 सेमी. (b) 28 सेमी.
(c) 12 सेमी. (d) 14 सेमी.
भाग : IV सामान्य बुद्धिमता
46. नीचे दिए प्रश्न श्रृंखला संख्याएं किसी एक नियम से आगे बढ़ती है, श्रृंखला में एक संख्याँ छूट गई हैं। छूटी हुई संख्या को रिक्त स्थान द्वारा दर्शाया गया है। श्रृंखला के रिक्त स्थान में आने वाली संख्या क्या होनी चाहिए? 95,96,98,101,...
(a)96 (b)104 (c)105 (d)99
47. यदि गन्ने के लिए चीनी तो दही के लिए ..
(a) दूध (b) घी
(c) मक्खन (d) पनीर
48. किसी कूट भाषा में IMTITJU को TMITUJT लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में TEMREMP को कैसे लिखा जाएगा?
(a) METERPM (b) METRPME (c)ETRMMEP (d) MTERPME
49. प्रश्न में एक शब्द देकर उसके आगे 4 अन्य शब्द दिए गए है। इसमें से एक शब्द को अक्षरों द्वारा नहीं लिखा जा सकता । यह शब्द पहचानें - TRANQUILITY
(a)QUILT (b)ANTIQUE
(c) TRANSFER (d) TRANSIT
50. एक व्यक्ति एक प्वाइंट से चलना शुरू करता है, उत्तर दिशा में 2 किमी. चलता है, फिर दायें घूम जाता है और 2 किमी.चलता है, फिर दायें घूम जाता है और चलता है। यह बताइए कि अब वह कौन सी दिशा में जा रहा है ?
(a) दक्षिण (b) पूर्व
(c) उत्तर (d) पश्चिम
⬇️ Download Click Here ⬇️
पेपर सैट -10 Answer Sheet
1.(b) 2.(b) 3.(a) 4.(b) 5.(c) 6.(b) 7.(c) 8.(b) 9.(d) 10.(b) 11.(c) 12.(c) 13.(d) 14.(b) 15.(d) 16.(b) 17.(a) 18.(d) 19.(c) 20.(c) 21.(b) 22.(a) 23.(b) 24.(c) 25.(b) 26.(c) 27.(d) 28.(c) 29.(d) 30.(b) 31.(a) 32.(d) 33.(c) 34.(a) 35.(a) 36.(b) 37.(d) 38.(c) 39.(c) 40.(b) 41.(a) 42.(c) 43.(a) 44.(a) 45.(c) 46.(c) 47.(c) 48.(b) 49.(a) 50.(a)
इन्हें भी देखें:-
Practice Set's | Links |
Practice Set-1 | Click Here |
Practice Set-2 | Click Here |
Practice Set-3 | Click Here |
Practice Set-4 | Click Here |
Practice Set-5 | Click Here |
Practice Set-6 | Click Here |
Practice Set-7 | Click Here |
Practice Set-8 | Click Here |
Practice Set-9 | Click Here |
Tags:-
indian army general duty age limit
Indian army exam date
Indian army
Join Indian army
Indian army day
Indian army exam admit card
Indian army gd admit card
Notice :- if any Enquiries please Contact Me
Email- study@iq-mock-test.gq