ARMY GD PRACTICE SET-4
भाग - I सामान्य ज्ञान
1. अर्जुन पुरस्कार कब शुरु किया गया था?
(a)1952 (b) 1961
(c) 1965 (d) इनमें से कोई नहीं
2. भारत में केन्द्रशासित प्रदेशों की कुल संख्या है:
(a)7 (b)8
(c)9 (d) इनमें से कोई नहीं
3.भारतीय संविधान के निर्माता कौन हैं?
(a) पंडित जवाहर लाल नेहरु
(b) डॉ. भीम राव अम्बेडकर
(c) सरोजिनी नायडू
(d) इनमें से कोई नहीं
4.किस नदी को नमक की नदी कहा जाता है?
(a) गोदावरी (b) लूनी
(c) कृष्णा (d) इनमें से कोई नहीं
5.भगवान महावीर का जन्म स्थान कहाँ है?
(a) पाटलिपुत्र (b) वैशाली
(c) कपिलवस्तु (d) इनमें से कोई नहीं
6.रघुवंश नामक पुस्तक ..... ने लिखी है।
(a) तुलसी दास (b) काली दास
(c) सूरदास V (d) वाल्मीकि
7.पंचशील पर किन दो देशों ने हस्ताक्षर किये?
(a) भारत-चीन (b) भारत-पाक
(c) भारत-नेपाल (d) पाक-चीन
8.प्रसिद्ध हज़रतबल दरगाह कहाँ पर स्थित है?
(a) शिमला (b) श्रीनगर
(c) चण्डीगढ़ (d) इनमें से कोई नहीं
9.किस शहर को अरब सागर की रानी कहा जाता है?
(a) कोचिन (b) बंगलौर
(c) मुम्बई (d) पुणे
10. हुमायुं का मकबरा कहाँ है?
(a) आगरा (b) दिल्ली
(c) भटिण्डा (d) लुधियाना
11.निम्न में से किस भारतीय नागरिक को नोबेल शांति पुरस्कार 2014 से सम्मानित किया गया ?
(a) मदर टेरेसा (b) कैलाश सत्यार्थी
(c) सचिन तेंदुलकर (d) इनमें से कोई नहीं
12.हजरत बल दरगाह .... में स्थित है ?
(a) अजमेर (b) देओबंद
(c) गुलबर्ग (d) श्रीनगर
13.निम्न में से कौन सा देश का सर्वोच्य खेल पुरस्कार/अवार्ड है?
(a) अर्जुन अवार्ड
(b) द्रोणाचार्य अवार्ड
(c) राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार
(d) पदमश्री
14.भारत का राष्ट्रीय पशु कौन सा है ?
(a) शेर
(b) बाघ
(c) चीता
(d) ऊँट
15. सायना नेहवाल किस खेल से संबंधित है?
(a) बैंडमिंटन (b) फुटबॉल
(c) टेनिस (d) हॉकी
भाग - II सामान्य विज्ञान
16. बैटरी में कौनसी ऊर्जा का भण्डारण किया जाता है?
(a) रासायनिक (b) स्थितिज
(c) विद्युत (d) गतिज
17. ल्यूकीमिय एक मानव बिमारी है जो प्रमुख रूप से ..... को प्रभावित करती है।
(a) हृदय (b) हाथ-पैर
(c) रक्त कोशिका (d) फेफडे
18. इनमें से कौनसा पदार्थ (तेजाब) अम्ल है?
(a)NaCl (b)KOH
(c) H,SOM (d) NAOH
19. अल्फा कण ..... होते हैं।
(a) धनात्मक (b) ऋणात्मक
(c) उदासीन (d) उपरोक्त सभी
20. सूर्य के चारों तरफ किसी गृह के रास्ते को क्या कहते हैं?
(a) कॉस्मिक हाईवे (b) ओर्बिट
(c) रूट (d) आकाश गंगा
21. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है:
(a) पैन्क्रियाज (b) थाइराइड
(c) यकृत (d) पीयूष
22. बिजली गिरते समय कौनसी गैस पैदा होती है?
(a) नाइट्रीक ऑक्साइड (b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाईऑक्साइड (d) क्लोरीन
23. सबसे हल्का तत्व.........है ?
(a) कार्बन (b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन (d) कार्बन डाई-ऑक्स
24. 1 किलो कैलोरी में कितनी कैलोरी होती है।
(a) 100 कैलोरी (b) 1000 कैलोरी
(c) 10 कैलोरी (d) 10000 कैलोरी
25. निम्न में से कौन सा रोग दूषित भोजन से होता है ?
(a) Tuberculosis (b) Typhoid
(c) Chicken Pox (d) Ebola
26. एक मछली श्वसन के लिये .......... का उपयोग करती है।
(a) गलफड़ों . (b) नाक
(c) मुँह (d) आंखों
27. कौन सी गैस जहरीली है ?
(a) आक्सीजन (b) हाइड्रोजन
(3) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन ऑक्साइड
28. लाल रिबन हरे बल्ब के ऊपर कैसी दिखती है।
(a) काली (b) हरी
(c) केसरी (d) इनमें से कोई नहीं
29. मेढ़क के हृदय में कितने कक्ष होते हैं?
(a) एक
(C) दो
(c) तीन
(d) चार
30. निम्न में से विस्फोटक कौन-सा है? .
(a) TNTY (b) TNB
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
भाग -III गणित
31. यदि 3x³ = 375 हो, तो x का मान ज्ञात करो ?
(a)04
(b)05
(c)06 .
(D)07
32. 1.07 x 10.3 का मान क्या होगा ?
(a)11.021 (b)110.21
(c)1100.1 (d) 11021
33. यदि cose+sine=√2cose0 हो तो cose0-sine0 का मान ज्ञात करो ?
(a) √2 sine0 (b) sin2 0
(c) √2cose0 (d)1
34. एक समकोण त्रिभुज में कर्ण का वर्ग कितनी भुजाओं के वर्ग के योग के बराबर होता है ?
(a)1 (b)3
(C) 2 (d)4
35. न्युनकोण कितनी डिग्री का होता है ? . (a)>90° (b)<90°
(c)>180° (d)180°
36.एक घन का सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल क्या है ?
(a)4a² (b) 6a²
(c)a² (d)2a²
37. एक अर्द्धवृत्त का क्षेत्रफल 308 वर्ग मीटर है, तो वृत्त की त्रिज्या ज्ञात करो ?
(a)6 मी. (b) 10 मी.
(c) 12 मी. (d) 14 मी.
38. दो संख्याओं के अनुपात 1: 3 है और उनका योग 240 है तो उनका अंतर क्या होगा ?
(a)98' (b) 108 (c)100 (d) 120
39. यदि [((2x+2)(x+3))+8]=(2x+1)(x+5) हो तो, x का मान ज्ञात करो ?
(a) 02 (b)03
(c)01 (d) 04
40. एक रेलगाडी 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है यदि यह एक खंभे को 18 सेकेण्ड की रफ्तार से तय करती है तो गाड़ी की लम्बाई ........... है।
(a) 190m (b)160 m (c)180 m (d)200m
41. (a + b)² - a²-b² को हल करो।
(a)a² (b)b²
(c) 0 (d) 2ab
42. उस वृत का क्षेत्रफल ज्ञात करो जिसका व्यास 5 सेंटीमीटर है?
(a) 19.64 (b)18.64
(c)17.64 (d) 16.64
43. 729 का वर्ग मूल क्या होगा?
(a)9 (b)27 (c)81(d) 729
44. 3,9,27,81, ......
(a) 125 (b) 115
(c) 135 (d) 243
45. Sin²0 + cos²0 का मान क्या होगा?
(a)0 (b)1
(d)2 (c)0.5
भाग - IV सामान्य बुद्धिमत्ता
46.नीचे दिए प्रश्न श्रृंखला संख्याएं किसी एक नियम से आगे बढ़ती है, श्रृंखला में एक संख्याँ छूट गई हैं। छूटी हुई संख्या को रिक्त स्थान द्वारा दर्शाया गया है। श्रृंखला के रिक्त स्थान में आने वाली संख्या क्या होनी चाहिए? 27,32,30,35,33, ? .
(a)28
(b)31
(c)36
(d)38
47. निम्न प्रश्न में तीन शब्द दिये गए हैं, जो पहले दो शब्दों में किसी न किसी रूप में कोई संबंधित है इसी आधार पर तीसरे शब्द का संबंध दिए हुए विकल्पों में से छांटना है । 'घड़ी' के लिए 'समय' तो 'अखबार' के लिए -
(a) कागज (b) समाचार
(c) नौकरी (d) चलचित्र
48.यदि MUSICAL को KWQKACJ के रूप में लिखा जाता है, तो SPRINKLE कैसे लिख जाएगा?
(a)QRBKCNJG (b)QNPGLIJC (c)QRPKLMJG (d)URTKPMNG
49. प्रश्न में एक शब्द देकर उसके आगे 4 अन्य शब्द दिए गए है । इसमें से एक शब्द को अक्षर द्वारा नहीं लिखा जा सकता । यह शब्द पहचानें - ENVIRONMENT
(a) ENTRANCE (b)MOVEMENT (c)EMINENT (d)ENTER
50.सोहन अपने घर से पश्चिम की ओर 15 किमी चला, फिर बाएँ मुड़कर 20 किमी चला। वह फि से पूर्व में मुड़कर 25 किमी चला और अन्त में बाएँ मुड़कर 20 किमी चला। वह अपने घर कितनी दूर है ?
(a)5 किमी (b) 10 किमी
(c) 40 किमी (d) 80 किमी
इन्हें भी पढ़ें : Practice Set-1
पेपर सैट - 4 उत्तरमाला
1.(b) 2.(a) 3.(b) 4.(b) 5.(b) 6.(b) 7.(a) 8.(b) 9.(a) 10.(b) 11.(b) 12.(d) 13.(c) 14.(b) 15.(a) 16.(a) 17.(c) 18.(c) 19.(a) 20.(b) 21.(a) 22.(a) 23.(b) 24.(b) 25.(b) 26.(a) 27.(c) 28.(a) 29.(c) 30.( C ) 31.(b) 32.(a) 33.(a) 34.(c) 35.(a) 36.(b) 37.(d) 38.(d) 39.(b) 40.(d) 41.(d) 42.(a) 43.(b) 44.(d) 45.(b) 46.(d) 47.(b) 48.(c) 49.(a) 50.(d)