Army GD Practice Set-5
भाग-1 सामान्य ज्ञान
1. सन् 2012 में ओलंपिक प्रतियोगिता कहां होगी?
(a) न्यूयॉर्क (b) लंदन
(c) पैरिस (d) इनमें से कोई नहीं
2.चोला साम्राज्य का अंत किसने किया?
(a) मो. गज़नवी (b) मो. गौरी
(c) मलिक काफुर (d) इनमें से कोई नहीं
3.महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन किस वर्ष शुरु किया?
(a) 19202 (b)1919
(c) 1922 (d) इनमें से कोई नहीं
4. आस्ट्रेलिया की राजधानी क्या है?
(a) सिडनी (b) केनबरा
(c) तस्मानिया (d) इनमें से कोई नहीं
5. ग्रीन पार्क स्टेडियम कहां स्थित है?
(a) कानपुर -(b) चैन्नई
(c) बंगलौर (d) इनमें से कोई नहीं
6. सन् 2007 का नोबल शांति पुरस्कार किसे दिया गया?
(a) एलबर्ट फर्ट (b) अल गोरे एवं आई.पी.सी.सी.
(c) डी. लेसिंग (d) इनमें से कोई नहीं
7. निम्न में से कौन-सा जीव सबसे प्रथम अंतरिक्ष में भेजा गया?
(a) चूहा (b) कुत्ता
(c) बिल्ली (d) इनमें से कोई नहीं
8.सन् 2008 में 34 वां G-8 सम्मेलन की बैठक कहां हुई?
(a) द. कोरिया (b) चीन
(c) जापान (d) इनमें से कोई नहीं
9. भारत के द्वारा बनाया गया यू.ए.वी. का नाम क्या है?
(a) उड़ान (b) निशांत
(c) मैत्री (d) इनमें से कोई नहीं
10. फतेहपुर सिकरी में इबादतखाना किसने बनाया?
(a) औरंगज़ेब (b) शाहजहां
(C) जहांगीर (d) अकबरं
11. विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है।
(a) 28 फरवरी (b) 25 जनवरी
(c) 12 जनवरी (d) 26 मार्च
12. “हॉटलाइन" क्या है ?
(a) एक विद्युत तार (b) एक दूर-संचार कड़ी
(c) हार्ड डिस्क (d) मोडेम
13. 'बुल फाइटिंग' किस देश का राष्ट्रीय खेल है :
(a) जापान (b) कनाडा
(c) स्पेन (d) यू.एस.ए.
14. निम्नलिखित में से कौन-सा त्यौहार पैगम्बर मोहम्मद के जन्म दिन पर मनाया जाता है ?
(a) ईद-उल-जुहा (b) मुहर्रम
(C) ईद-उल-फितर (d) ईद-उल मिलाद
15. जलीगट्ट खेल किस राज्य में मनाया जाता है?
(a) कर्नाटक (b) केरल
(c) आंध्रप्रदेश (d) तमिलनाडु
भाग-2 सामान्य विज्ञान
16. S.I पद्धति में बिजली की इकाई ....... है।
(a) एम्पियर (b) कोलाम्ब
(c) ओम (d) म्यू
17. दर्पण के मध्य भाग को किस नाम से जानते हैं?
(a) प्रकाश (b) बिंब
(c) त्रिज्या (d) इनमें से कोई नहीं
18. गिरती हुई तत्वों की क्या विशेषता होती है?
(a) गुरुत्वाकर्षण (b) त्वरण
(c) चाल (d) इनमें से कोई नहीं
19. सबसे हल्की धातु का नाम बताओ :
(a) सोडियम (b) लिथियम
(c) मैग्नीशियम(d) इनमें से कोई नहीं
20. किसी सैल का सही ई. एम. एफ. मापन वाले यंत्र को कहते हैं :
(a) वोल्टमीटर (b) पोटेंशियो मीटर
(c) गाउसमीटर (d) इनमें से कोई नहीं
21. नाभिकीय संलयन क्रिया होती है :
(a) हाइड्रोजन बम (b) न्यूट्रॉन बम
(c) न्यूक्लियर रिएक्टर (d) इनमें से कोई नहीं
22. स्तनधारी जीव किनसे विकसित हुए:
(a) सरीसृप (b) उभयचर
(c) मछलियां (d) इनमें से कोई नहीं
23. चर्म के ऊपरी परत को क्या कहते हैं:
(a) डरमिस (b) एपिडरमिस
(c) कोरटेक्स (d) क्यूटीकल
24. यकृत द्वारा स्राव किया गया बाइल कहां जमा होता है?
(a) यकृत (b) गाल ब्लाडर
(c) फेफड़ा (d) इनमें से कोई नहीं
25. निम्न में से किसमें कार्बोहाइड्रेट सबसे अधिक पाया जाता है?
(a) चावल (b) गेहूं
(c) मांस (d) इनमें से कोई नहीं
26. खून के परिचलन की खोज किसने की?
(a) डारविन (b) हार्वे
(c) लामार्क (d) इनमें से कोई नहीं
27. यदि किसी घोल के H को 10 गुना बढ़ाया गया तो pH क्या होगा?
(a) एक से बढ़ेगा (b) एक से घटेगा
(c) कोई बदलाव नहीं (d) इनमें से कोई नहीं
28. निम्न में से सबसे ज्यादा हाइड्रोजन बॉनडिंग किसमें पाया जाता है?
(a)H2O (b) H2Se
(c)H2S (d) HF
29. पेशाब में शक्कर (ग्लूकोस) का पता लगाने के लिए किस प्रतिकर्मी का उपयोग होता हैं?
(a) टोलेन्स (b) बेयर्स
(c) ब्रेडीस (d) फेलिन्गस
30. निम्न में से कौन-सा विसंवाही है?
(a) ग्रेफाइट (b) एल्यूमिनियम
(c) हीरा (d) इनमें से कोई नहीं
भाग - III गणित
31. 0.0002+0.02+0.002 =...?
(a)0.0222 (b)0.22
(c)0.00222 (d)0.2222
32. यदि एक गाय एक 14 मी, लम्बी रस्सी से बंधी है तो वह कितने क्षेत्र तक घास चर सकता है।
(a) 606 sqm (b)616 sqm
(c) 626 sqm (d) 596 sqm
33. 520 में कौनसी छोटी संख्या का योग करने से सम्पूर्ण वर्ग बनता है?
(A) 14 (b)9
(C) 16 (d) 11
34. यदि a+b+c= 0 हो तो a³+b³+ c³ का मान क्या होगा? ।
(a) abc (b) 2abc
(c) 3abc (d) 4abc
35. यदि 3x + 2y = 11 और 2x + 3y = 4 होतो x और y का मान क्या होगा?
(a) x = 5,y=2 (b) x = 3,y=3
(c) x=7,y=5 (d)x=5,y=-2
36. (1-tan0)² + (1- cot0)² का क्या होगा :
(a) (sec 0-cosec0)² (b) (sec0 + cosec0)²
(c) (tan0 + cot0) (d) None of these
37. यदि 'X' को 6 से गुणा करते हैं और 9 घटाते हैं तथा 'X' को 4 से गुणा करते हैं और 11 मिला देते हैं, तो दोनों नयीं संख्या बराबर आती है। वह संख्या होगीः
(A)15 (b) 12
(c)10 (d) इनमें से कोई नहीं
38. tan 65° - cot 25° का मान क्या होगा?
(a)1 (b)3
(c)2 (d)4
39. sin50° - sin 70° + sin 10° का सही विकल्प चुनोः
(a)1 (b) (sec0-cosece0 )²
(c)2 (d)0
40. सही विकल्प चुनो :
9sec²-A-9 tan²A =?
(a)1 (b)9
(c)8 (d) 0
41. निम्न समीकरण में x का मान ज्ञात करो ?
x-3/3+ x -4/7= 2x-1/5
(a) 15 (b) 18
(c)20(d)4
42. यदि ⅖ क्विंटल चावल की कीमत 180 रूपए हो तो 4/6 क्विंटल चावल की कीमत क्या होगी?
(a)Rs. 300 (b)Rs. 400
(c)Rs. 100 (d)Rs.200
43. एक कक्षा के कुल छात्रों में से - छात्र प्रताप हाऊस में, के छात्र रंजीत हाऊस में तथा छात्र शिवाजी हाऊस में पढ़ते है। बाकी बचे 18 छात्र चंद्रगुप्त हाऊस में पढ़ते है। कक्षा में छात्रों की संख्या कितनी है।
(a)60 (b)40
(c)35 (d) 80
44. 22.5 मी. लम्बी 33 सेमी. चौड़ी और 10 मी. ऊँची दीवार को बनाने में कितनी ईटों की आवश्यकता होगी। यदि ईट की लम्बाई, चौड़ाई तथा ऊँचाई क्रमशः 22 सेमी.15 सेमी. तथा 9 सेमी. हो तथा दीवार पर 1/10 सीमेण्ट द्वारा बना हो?
(a) 27000 (b)22500
(c)21000 (d)23500
45. एक पार्क की लम्बाई तथा चौड़ाई का अनुपात 3 : 1 है। पार्क की परिधि 320 मीटर है। पार्क की भीतरी दीवार की ओर 2 मीटर चौड़ा एक रास्ता बनाया गया है। रास्ते को बनाने का कल खा 1.50 रूपए प्रति वर्ग मीटर की लागत से कितना होगा ?
(a) Rs.936/- (b)Rs. 1,248/-
(c)Rs. 624/- (d)Rs. 320/
भाग - IV सामान्य बुद्धिमत्ता
46. नीचे दिए प्रश्न शृंखला संख्याएं किसी एक नियम से आगे बढ़ती है, शृंखला में एक संख्याँ छू गई हैं। छूटी हुई संख्या को रिक्त स्थान द्वारा दर्शाया गया है। श्रृंखला के रिक्त स्थान में आ वाली संख्या क्या होनी चाहिए?
33,28,24,2,19,18
(a)21 (b)22
(c)20 (d)23
47. निम्न प्रश्न में तीन शब्द दिये गए हैं, जो पहले दो शब्दों में किसी न किसी रूप में कोई संबंध है इसी आधार पर तीसरे शब्द का संबंध दिए हुए विकल्पों में से छांटना है।
धागा : कपड़ा : : तार : ?
(a) रस्सी (b) जाली
(c) छलनी (d) टेलीग्राफ
48. अंग्रेजी वर्णमाला को यदि विपरीत क्रम में लिख दिया जाये तो कौन सा अक्षर आपके बाएं 17 वें अक्षर से बाएं 15 वां अक्षर होगा ?
(a)X (b) Y
(c)D(d)C
49. यदि X तथा Y भाई हैं, X की बहन Z है, Q का भाई P और Y की बेटी Qहै, तो P का चार कौन है?
(a)z (b) X
(c)Q (d)Y
50. यदि दक्षिण-पूर्व, पूर्व बन जाता है, उत्तर-पश्चिम, पश्चिम बन जाता है, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण बन जाता है तथा इसी तरह अन्य भी परिवर्तित होते हों, तो उत्तर क्या बन जायेगा ?
(a) उत्तर-पश्चिम (b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व (d) दक्षिण-पूर्व
इन्हें भी पढ़ें: Practice Set-1
पेपर सैट - 5 उत्तरमाला
1.(b) 2.(d) 3.(a) 4.(b) 5.(a) 6.(d) 7.(b) 8.(b) 9.(b) 10.(d) 11.(a) 12.(b) 13.(c) 14.(d) 15.(d) 16.(a) 17.(d) 18.(b) 19.(b) 20.(c) 21.(a) 22.(a) 23.(a) 24.(b) 25.(a) 26.(b) 27.6) 28.(d) 29.(c) 30.c) 31.(a) 32.(b) 33.(b) 34.(c) 35.(d) 36.(a) 37.(c) 38.(a) 39.(d) 40.(b) 41.(b) 42.(a) 43.(a) 44.(b) 45.(a) 46. (a) 47.(b) 48.(b) 49.(b) 50.(a)
Notice - If Any Enquiries please Contact
Mail Id - support@mock-test.gq