Army Gd Full Practice Set 7
भाग -1 सामान्य ज्ञान
1. कोणार्क का मन्दिर कहाँ हैं ?
(a) केरल (b) ओडीशा
(c) राजस्थान (d) तमिलनाडु
2. महाद्वीपों की संख्या कितनी है ?
(a)5 (b)7 (c)6 (d) 4
3.हुक किस खेल से संबंधित है ?
(a) मुक्केबाजी (b) कुश्ती
(c) कब्बड्डी (d) हॉकी
4.ज्वालामुखी मन्दिर कहां स्थित है ?
(a) कांगडा (b) कोणार्क
(c) श्रीनगर (d) गया
5.वोट के लिए क्या जरूरी है?
(a) उम्र (b) अंगूठा
(c) पहचान पत्र (d) शिक्षा
6.राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
(a) 6 वर्ष (b) 5 वर्ष
(c) 10 वर्ष (d) कोई सीमा नहीं
7.जनगणना किस अंतराल में होती है ?
(a) 5 वर्ष (b) 1 वर्ष (c) 10 वर्ष (d) 20 वर्ष
8. इण्डिया मिलिट्री अकादमी स्थित है?
(a) खडगवासला (b) हैदराबाद
(c) बैंगलुरु (d) देहरादून
9.अबूल फजल किसके शासन काल में थे?
(a) अकबर (b) हुमायूँ
(c) औरंगजेब (d) बाबर
10. बांग्लादेश विभाजन कब हुआ ?
(a) 1971 (b) 1965 (c) 1972 (d) 1969
11. जवाहर लाल नेहरु का जन्म कब हुआ?
(a) 14 नवम्बर 1889 (b) 5 सितम्बर 1879
(c) 2 अक्टूबर 1879 (d) 5 नवम्बर 1889
12. संविधान कब लागू हुआ ?
(a) 1949 (b) 1950
(c)1947 (d) 1946
13.वोट देने के लिए उम्र होने चाहिए ?
(a) 16 वर्ष (b)21 वर्ष
(c) 18 वर्ष (d) 22 वर्ष
14.ईरान की राजधानी है?
(a) बगदाद (b) तेहरान
(c) काबूल (d) वियना
15.निम्न में से खाद्य फसल कौनसी है?
(a) सरसों (b) कपास
(c) रतनजोत (d) मक्का
भाग - II सामान्य विज्ञान
16. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है
(a) डायनेमो (b) मोटर
(c) बैट्री (d) ट्रांजिस्टर
17. एस. आई. यूनिट इल्यूमिनेसन
(a) लाइट ईयर (b) लक्स
(c) पास्कल (d) न्यूटन
18.धातु में धातु का मिश्रण कहलाता है
(a) मिश्रण (b) तत्व
(c) परमाणु (d) एलोय
19.एक तार में एक समान विद्युत दौड़ रही है तो उस तार पर होगा
(a) केवल चुम्बकीय क्षेत्र (b) केवल विद्युत क्षेत्र
(c) (a) और (b) (d) इनमें से कोई न ।
20. इनमें से ठोस ईंधन कौनसा है।
(a) केरोसिन (b) पेट्रोल
(c) चारकोल (d) गैस
21.यदि यूरेनियम निर्वात में रख दे तो उस पर क्या प्रभाव पड़ेगा
(a) कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
(b) तापमान में वृद्धि
(c) तापमान में कमी
(d) इनमें से कोई नहीं
22.तड़ित होने/गिरने का अर्थ है
(a) तापमान का बढ़ना
(b) आवेश का भूसम्पर्कन
(c) चुम्बकीय क्षेत्र
(d) आर्द्रता का कम होना
23. दो बल्ब एक साथ चमक रहे हैं यदि इनमें से एक अधिक चमकता है तथा दूसरा कम चमकता
रहा है तो उस पर प्रतिरोध का प्रभाव पड़ेगा।
(a) कम चमकने वाले बल्ब का प्रतिरोध अधिक होगा
(b) अधिक चमकने वाले बल्ब का प्रतिरोध अधिक होगा
(c) अधिक चमकने वाले बल्ब का प्रतिरोध कम होगा
(d) इनमें से कोई नहीं
24. क्षैतिज ऊर्जा का परिमाण
(a) [ML T] (b) [ML T-2]
(c) [ML T] (d) [MLT-1]
25. जल का गलनांक कितने डिग्री है?
(a) 0 डिग्री (b) 100 डिग्री
(c)-4 डिग्री (d)4 डिग्री
26.पहाड़ पर चढ़ने पर दाब बढ़ता है या घटता है।
(a) बढ़ता है (b) घटता है।
(c) स्थिर रहता है (d) इनमें से कोई नहीं
27. पानी का रासायनिक सूत्र कौनसा है?
(a) D2O (b)CO2 (c) H20 (d) NaCl
28. क्लोरो फॉर्म का सूत्र क्या है?
(a) KMNO2 (b) ZNO
(C) CHCI3 (d) N2O
29. सूर्य की किरणे पृथ्वी पर कितने समय में पहुँचती है?
(a) 500 सैकण्ड या 8 मिनट 19 सैकण्ड
(b) 300 सैकण्ड या 5 मिनट 19 सैकण्ड
(c) 259 सैकण्ड या 4 मिनट 19 सैकण्ड
(d) 78 सैकण्ड या 1 मिनट 18 सैकण्ड
30. गाड़ी आगे पीछे धक्का देने का नियम कौनसा है?
(a) क्रिया प्रतिक्रिया का नियम
(b) जड़त्व का नियम
(c) गुरुत्वाकर्षण बल
(d) घर्षण बल
भाग - III गणित
31. 140 मी लम्बी एक रेलगाड़ी एक खम्बे को 12 सैकिण्ड में पार करती है। तो रेलगाड़ी की चाल
प्रति घण्टा है :
(a)24 कि.मी. (b) 42 कि.मी.
(c) 34 कि.मी. (d) 43 कि.मी.
32.वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात करो जिसे 6, 9, 12, 16 और 30 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में 3 शेष बचे।
(a) 723 (b) 717 (c) 726 (d) 720
33. यदि x³-1/x³ = 14, तो x- 1 का मान है -
(a)2 (b)3 (c)4 (d)5
34. समीकरण x2 + 2x-p= 0 के मूलों के वर्गों का योग 10 है, तो p का मान है -
(a)-3 (b)3 (c)6(d)-6
35. एक नियमित बहुभुज के अन्तः कोणो का योग 1440° है, तो भुजाओं की संख्या है
(a) 10 (b) 12 (c) 15 (d)8
36. 0.9 का वर्गमूल है :
(a)0.3 (b) 0.03 (c)0.948 (d)3
37. 5% वार्षिक दर से कितने समय में कोई राशि दूगनी हो जायेगी :
(a) 10 वर्ष (b) 15 वर्ष (c) 20 वर्ष (d)25 वर्ष
38. एक साईकिल को 360 रुपये में बेचने पर 10% की हानि होती है। उस साईकिल को कितने में बेचा जाये कि हमें 10%लाभ प्राप्त हो ?
(a)400 रुपये (b) 440 रुपये
(c)360 रुपये (d) 500 रुपये
39. 3 पुरुष या 6 स्त्रीयां एक काम को 112 दिन में करते हैं उसी काम को 12 पुरुष तथा 8 स्त्रियाँ कितने दिन में समाप्त करेगें ?
(a) 21 दिन (b) 20 दिन
(c) 16 दिन (d) 12 दिन
40. मनोज एक स्थान पर 4 किलोमीटर प्रतिघंटा की चाल से पहुँचा परन्तु वापिस 16 किलोमीटर/ घण्टा की चाल से लोट सका, तो मनोज की औसत चाल (किमी./घण्टा में) है ?
(a) 6.4 (b)8 (c)10 (d) 8.5
41.मेरा वेतन 10 प्रतिशत बढाकर 10 प्रतिशत कम कर दिया गया है तो मेरा लाभ या हानि % है।
(a) 1% लाभ (b) 1% हानि
(c)2% लाभ (d) 2 % हानि
42. 4 और 8 का तृतीयानुपात है :
(a)6 (b) 16 (c)24 (d)8
43. एक व्यक्ति को उसके वेतन की 5% बढ़ोतरी मिलकर 252 रुपये मिले। उसका पूर्व वेतन है
(a)250 रु (b)240 रु..
(c)230 रु. (d)260रु.
44.समीकरण 2x2-3x-12 = 0 के मूल a तथा B हो तो a+B का मान होगा -
(a)2 (b)3 (c)-3 (d)3/2
45. एक पिता अपने पुत्र की आयु से 5 गुणा बड़ा है, 4 वर्ष बाद उनकी आयु का योग 44 जायेगा। पुत्र की वर्तमान आयु है।
(a)5 वर्ष (b) 6 वर्ष (c)7 वर्ष (d) 10 वर्ष
भाग - IV सामान्य बुद्धिमत्ता
46. नीचे दिए प्रश्न शृंखला संख्याएं किसी एक नियम से आगे बढ़ती है, शृंखला में एक संख्या गई हैं। छूटी हुई संख्या को रिक्त स्थान द्वारा दर्शाया गया है। शृंखला के रिक्त स्थान में अ वाली संख्या क्या होनी चाहिए? 3, 8, 15, 24, 35, 48, ?
(a)84 (b)73 (c)95 (d)63
47. निम्न प्रश्न में तीन शब्द दिये गए हैं, जो पहले दो शब्दों में किसी न किसी रूप में कोई संद
है इसी आधार पर तीसरे शब्द का संबंध दिए हुए विकल्पों में से छांटना है ।
जीवन : मृत्यु तो आशा : ?
(a) रोना (b) पीड़ा (c) निराशा (d) उदासी
48. यदि TODAY का कोड UQECZ है, तो BEFORE का कोड क्या होगा ?
(a) CCBHIG (b) HIJQSG
(c)CGGQSG (d) CPSSF
49. यदि P, Q का भाई है, R,P का पिता है, S, T का भाई तथा T, Q की पुत्री है, तो S का च कौन है?
(a)Q (b)R (c)P (d)T
50. पश्चिम की ओर मुख करते हुए मैं घड़ी की सुईयों की दिशा में 90 डिग्री मुड़कर उनकी विपर
दिशा में 135 डिग्री मुड़ गया। मेरा मुख अब किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम
Answer Sheet Added On PDF File
⬇️ Download Link ⬇️
Notice- if any Enquiries Please Contact Me
Email - support@mock-test.gq
Thank you 🙏❤️
ReplyDelete