Indian Army GD practice set 6 || Download Free Pdf

 Army Gd Practice Set-6




भाग-1 सामान्य ज्ञान 

1. सबसे गर्म गृह कौनसा है?

(a) शुक्र (b) बुध

(c) मंगल (d) बृहस्पति 


2.प्रथम महिला एयर मार्शल कौन थी? 

(a) दुरबा बनर्जी (b) पदमावति बंदोपाध्याय

(c) सुब्रतो मुखर्जी (d) गीता ठाकुर 


3. सुन्दर वन किसके लिए प्रसिद्ध है? 

(a) पांडा (b) भालू 

(c) बाघ (d) हिरण


4. यू. एन. ओ. का मुख्यालय कहाँ है? 

(a) पेरिस (b) जेनेवा 

(c) वाशिंगटन (d) न्यूयॉर्क 


5.चन्द्रमा पृथ्वी पर कितने दिनों में चक्कर पूर्ण करता है? 

(a) 28 दिनों में (b) 365 ¼ दिन 

(c) 1 दिन (d)356 दिन 


6. सिन्धु सभ्यता थी ?

(a) ग्रामीण (b) शहरी 

(c) मिश्रित (d) इनमें से कोई नहीं 


7. सबसे अधिक गन्ना उत्पादक राज्य कौनसा है? 

(a) उत्तर प्रदेश (b) महाराष्ट्र 

(c) कर्नाटक (d) आंध्र प्रदेश 


8.सबसे अधिक साक्षरता किस राज्य में है?

(a) गुजरात (b) मिजोरम 

(c) केरल (d) त्रिपुरा


9. राज्य में विधानसभा को कौन भंग करता है?

(a) राज्यपाल (b) विधानसभा अध्यक्ष 

(c) राष्ट्रपति (d) उपराष्ट्रपति 


10. भारत की सबसे लम्बी सीमा किस देश की लगती है ?

(a) बांग्लादेश (b) चीन 

(c) पाकिस्तान (d) नेपाल 


11. कोलकात्ता किस नदी के किनारे स्थित है ?

(a) गोमती (b) हुगली 

(c) सरयु (d) गोदावरी 


12. पृथ्वी सम्मेलन 1992 में कहाँ शुरु हुआ था ? 

(a) रियो डी जेनेरियो (b) पेरिस 

(c) वाशिंगटन (d) जेनेवा 


13. सिलिकॉन वैलि कहाँ है? 

(a) अमेरिका (b) रूस

(c) फ्रांस (d) जापान 


14. अलीगढ़ आन्दोलन के संस्थापक ?

(a) मोहम्मद जिन्ना (b) लियाकत अली 

(c) सर सैयद मोहम्मद खान (d) शौकत अली खान


15. बांग्लादेश की स्थापना कब हुई ?

(a)1971 (b) 1961 

(c)1974 (d) 1970


भाग - II सामान्य विज्ञान 


16. ऐसी कोन सी धातु है। जिसे चाकू से काटा जा सकता है।

(a) सोडियम (b) एल्युमिनियम 

(c) सिल्वर (d) ताँबा 


17. चिकनगूनीया किस परजीवी के काटने से होता है?

(a) मोस्क्यूटो (b) स्वाइन 

(c) चिकन (d) बैक्टीरिया 


18. किस रसायन को पूर्णतः प्रतिबन्धित कर दिया गया है।

(a) क्लोरोफॉर्म (b) क्लोरोडेन 

(c) यूरिया (d) एनपीके 


19. अनाज के फफूंद को दूर करने की सर्वोतम विधि है।

(a) अम्ल (b) एनपीके 

(c) ह्यूमस । (d) प्रोपायोनिक 


20. कोलेरा (हैजा) किसके कारण होता है।

(a) विविरियो कोलेरे (b) स्वाइन 

(c) चिकन (d) बैक्टीरिया 


21. हाइड्रोजन का यौगिक सूत्र है। 

(a)H2 (b) O2 (c) N2 (d) CO2


22. जहरीली गैस है।

(a) नाइट्रस ऑक्साइड (b) सल्फर डाई-ऑक्साइड 

(c) मीथेन (d) ओजोन 


23. पीलिया शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है।

(a) यकृत (b) गुर्दा 

(c) फेफडे (d) तंत्रिका तंत्र 


24. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का सूत्र है

(a)NH4 (b) HCl (d) HO


25. कंकाल की आयु का पता किस विधि से लगाया जाता है।

(a) आयरन डेटिंग (b) कार्बन डेटिंग मेथड 

(c) कॉपर डेटिंग (d) अर्जेंटीम 


26. तरंगदैर्ध्य की S. I. इकाई क्या है?

(a) सेकण्ड 4 (b) मीटर 

(c) मिनट (d) सेंटीमीटर 


27. कोल गैस किसका मिश्रण होता है? 

(a) ZnSO4 (b) H2SO4

(C) Co (d)2HN3


28. इनमें से कौनसा मिश्रण है?

(a) वर्षा का पानी (b) समुद्र का पानी 

(c) साबुन, का पानी (d) इनमें से कोई नहीं


29. सबसे कम तरंगदैर्ध्य है 

(a) पराबैंगनी (b) हरा

(c) बैंगनी रंग (d) काला 


30. सबसे ज्यादा बेसन क्षमता किसकी है।

(a) अल्फा (b) बीटा 

(c) थीटा (d) गामा 


भाग - III गणित 


31. बस छूटने का समय 2100 बजे है। इसका मतलब क्या है?

(a)9.00AM (6)9.00 PM 

(c)10.00AM (d) 10.00PM


32. यदि cos0⁰/1+sin90⁰=x तथा sinθ = x तो θ का मान ज्ञात करो ?

 (a)0°(b)30°

(C)45° (D)60⁰ 


33.यदि tanθ+ cotθ= 2 तो θ का मान ज्ञात करो ?

(A)45°

(B)60°

(C)90°

(D)30⁰


34. 15/25 को क्या लिख सकते है?

a. 3/5

b. 5/3

c. 4/7

d. 7/4


35. यदि 18 पुरुष एक काम को 15 दिन में करते हैं। तो 60 पुरुष दुगने काम को कितने दिन में पूरा करेंगे। 

(a) 18 दिन (b) 12 दिन 

(c) 9 दिन (d) 10 दिन 


36. 360° कोण को क्या कहते हैं ?

(a) वृहत् कोण (b) न्यूनकोण 

(c) अधिक कोण (d) समकोण 


37. त्रिभुज कितने प्रकार के होते हैं? 

(a)2 (b)3 

(c)4 (d)5 


38. पाँच छात्रों 30,40, 50, 60 और 70 का औसत क्या होगा । 

(a)48 (b)45

(c)50 (d)55 


39. 6/y²-2 = 0 

(a) √3

(b) 3

(c)√5

(d)2


40. यदि log a= 2 log 2 + log 3-3/4

log 16 है, तो 'a' का मान कितना होगा?

a. 2/3

b. 5/2

c. 3/2

(d) इनमें से कोई नहीं


41. एक समअष्ट भुज में दो भुजाओं के बीच कितना कोण होता है?

(a) 130° (b) 135°

(c)140° (d) 150⁰


42. 369664 का वर्ग मूल क्या होगा ? (a)608 (b)504

(c)908 (d) 708


43.444/629 को निम्नतम पद में प्रदर्शित करने पर है :

A. 11/17

B. 11/19

C. 12/17

D. 13/17


4. एक पिता अपने पुत्र से दो गुना बड़ा है। 20 वर्ष पहले पिता अपने पुत्र की आयु से 12 गुना बड़ा था। पिता की वर्तमान आयु (वर्षों में कितनी है ? 

(a)34 (b)42

(c)44 (d)45


45. रेणका अपने घर से चलना शुरू कर पहले पश्चिम की ओर 3 कि.मी. चलती है, फिर वह उत्तरी ओर मुड़ती है और 4 कि.मी. चलती है, तो रेणुका अपने घर से कितनी दूर तथा किस दिशा में 

(a)3 कि.मी. दक्षिण

(b)3 कि.मी. उत्तर 

(c)5 कि.मी. पश्चिम

(d)5 कि.मी. उत्तर-पश्चिम


 भाग - IV सामान्य बुद्धिमत्ता


46. नीचे दिए प्रश्न श्रृंखला संख्याएं किसी एक नियम से आगे बढ़ती है, श्रृंखला में एक संख्याँ छूट गई हैं। छूटी हुई संख्या को रिक्त स्थान द्वारा दर्शाया गया है। श्रृंखला के रिक्त स्थान में आने वाली संख्या क्या होनी चाहिए ? 4,7,11,16,22,.. 

(a)27 (b)29 

(c)23 (d)31 


47. निम्न प्रश्न में तीन शब्द दिये गए हैं, जो पहले दो शब्दों में किसी न किसी रूप में कोई संबंध है इसी आधार पर तीसरे शब्द का संबंध दिए हुए विकल्पों में से छांटना है ।

 वर्षा : छतरी तो धूप : ?

(a) छाया (b) चश्मा 

(c) कूलर (d) रोशनी 


48. एक विशेष कोड में AUDITORIUM को MUIROTIDUA के रूप में लिखा जाता है। उस कोड में MISFORTUNE को कैसे लिखा जाएगा ?

(a)ENUTROFSIM (b)ENUTROMISF

(c) TUNEROFSIM (d) TUNEMISFOR



49. प्रश्न में एक शब्द देकर उसके आगे 4 अन्य शब्द दिए गए है। इसमें से एक शब्द को अक्षरी द्वारा नहीं लिखा जा सकता । यह शब्द पहचानें - FRAGMENT

(a)RAGE (b) TEAR 

(c)MEAN (d)RACE

 

50. मैं पूरब की ओर मुँह किए हुए हूँ। मैं 100° दक्षिणावर्त (CW) घूमता हूँ और फिर 145° वामावत्ता (ACW)दिशा में। अब मेरा मुहँ किस ओर है ?

 (a) पूरब (b) उत्तर 

(c) दक्षिण-पश्चिम (d) उत्तर- पूरब

इन्हें भी पढ़ें : Practice Set 1

                    Practice Set-2

                    Practice Set-3

                    Practice Set-4

                    Practice Set-5


⬇️ Download PDf ⬇️


पेपर सैट - 6 उत्तरमाला 

1.(a) 2.(b) 3.(c) 4.(d) 5.(a)

6.(b) 7.(a) 8.(c) 9.(a) 10.(a) 

11.(b) 12.(a) 13.(a) 14.(c) 15.(a) 

16.(a)17.(a) 18.(b) 19.(d) 20.(a) 

21.(a) 22.(b) 23.(a) 24.(b) 25.(b) 

26.(b).27.(c) 28.(b) 29.(c) 30.(d) 

31.(b) 32.(b) 33.(a) 34.(a) 35.(c) 

36.(a) 37.(b) 38.(c) 39.(a) 40.(c) 

41.(b) 42.(a) 43.(c) 44.(c) 45.(d) 

46.(b) 47.(b) 48. (a) 49.(d) 50. (d)



Notice- if any Enquiries Please Contact Me

E-mail address - support@mock-test.gq


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post