SSC GD 2021 All shifts Question Peper pdf download ||

 SSC GD 2021 All shifts Question Peper pdf


नमस्कार दोस्तों।

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको जो हाल ही में एसएससी जीडी"SSC GD" 2021 की परीक्षा संपन्न हुई है। उसमें कुल 63 सिफ्ट हुई थी। उन सभी 63 सिफ्ट के प्रश्न पत्रों की पीडीएफ "PDF" आपको प्रोवाइड करा रहे हैं। 

इस पीडीएफ में जितनी भी पेपर के सेट हुए हैं उन सभी को जोड़कर एक पीडीएफ बनाई गई है।

हिंदी माध्यम "Hindi Medium "के विद्यार्थियों के लिए अलग पीडीएफ बनाई गई है एवं अंग्रेजी माध्यम "English Medium" के विद्यार्थियों "Students"के लिए अलग पीडीएफ बनाई गई है। जिसे आप आसानी से एक्सेस कर सकते हैं एवं अपने मोबाइल या लैपटॉप या कंप्यूटर में डाउनलोड करके सुरक्षित रख सकते हैं एवं आगामी एसएससी की परीक्षाओं या अन्य किसी भी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इनका सहारा ले सकते हैं।


इन प्रीवियस पेपर की सहायता से आप आने वाली एसएससी जीडी की परीक्षा जोकि 2023 में प्रस्तावित हैं। में आपको बहुत सहायता प्रदान कर सकती हैं। इनकी सहायता से आप जान पाएंगे कि एसएससी जीडी में किस तरह के प्रश्न पूछे गए हैं उस अनुसार आप अपनी तैयारी को और बेहतर कर सकते हैं।


इसलिए हम इन पीडीएफ जो कि दोनों हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में है,आप सभी एसएससी एस्प्रिंट के लिए लाए हैं , इसलिए आप इनको अच्छे से नोट कर लीजिए एवं जो आप लोगों के भाई बहन या कोई दोस्त किसी सरकारी परीक्षा 'Government Exam' की तैयारी कर रहा है, उन तक यह आर्टिकल या पोस्ट जरूर शेयर कीजिए, ताकि उन्हें भी इस चीज का लाभ हो सके।


" यह पीडीएफ शुभम जैन जो कि एक यूट्यूबर एवं सीजीएल परीक्षा के थ्रू सीजीएसटी इंस्पेक्टर [ CGST - Inspector ] इंस्पेक्टर के पद पर हैं। उनका एक YouTube चैनल है जिसका नाम [ RBE Revolution By Education ] है। उन्होंने यह पीडीएफ तैयार की है। हम यह पीडीएफ आपको इस पोस्ट के माध्यम से प्रोवाइड करा रहे हैं, इन पीडीएफ पर हमारा कोई भी अधिकार नहीं है हम यह केवल एजुकेशन के लिए इस आर्टिकल के माध्यम से आपको दे रहे। "


अंत में मैं आप लोगों से यही आग्रह करूंगा कि आप अच्छे से तैयारी कीजिए एवं अपने सपनों या लक्ष्यों को प्राप्त कीजिए। 

मेरी तरफ से जितना हो सकेगा में आप लोगों को परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल प्रदान करने की कोशिश करूंगा। एवं मैं आप लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।


आप पीडीएफ को नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। एवं अपने फोन, कंप्यूटर या टेबलेट में सेव कर सकते हैं। 


Hindi Language PDF -


English Language PDF - 


मिलते हैं इसी प्रकार की अगली कुछ इंटरेस्टिंग एवं महत्वपूर्ण पोस्ट के साथ। तब तक के लिए आप अपनी तैयारी कीजिए। और अपना ध्यान रखें धन्यवाद।


For Any Enquiry Please Contact Me-

E-mail- chandsam677@gmail.com



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post