Indian Army gd Practice Set 15 | full Practice Set | free pdf Download


  Ram Singh Yadav Army GD practice set 
  Book in Hindi Free Pdf Download           

The download link is in the last part of this page. Scroll down.





Part-1 सामान्य ज्ञान


1. भारत की सबसे बड़ी मौसम विज्ञान सम्बन्धी प्रयोगशाला कहाँ है? 

(a) पुणे (b) जयपुर 

(c) पटना (d) अम्बाला 


2. विश्व का कौन-सा देश सबसे अधिक रबर का उत्पादन करता है? 

(a) मलेशिया (b) श्रीलंका 

(c) थाइलैण्ड (d) ब्राजील 


3. राष्ट्रपति राज्य सभा में कितने सदस्यों को मनोनीत कर सकते हैं? 

(a)6 (b)9 

(c) 12 (d) 10 


4. एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी?

(a) संतोष यादव (b) बछेन्द्री पाल 

(c) राजविन्दर कौर (d) मेधा पाटेकर 


5. गोवा कब स्वतंत्र हुआ ? 

(a)1960 (b)1961 

(c)1962 (d) 1958 


6. प्रथम भारतीय विश्व सुन्दरी कौन थी?

(a) रीता फारिया (b) आरती साह 

(c) देविका रानी (d) नर्गिस 


7. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी? 

(a) 1947 (b) 1935 

(c) 1925 (d) 1950 


8. सन् 2022 का कॉमनवेल्थ खेल किस देश में आयोजित किया जाना है?

(a) आयरलैण्ड (b) इंग्लैंड 

(c) साऊथ अफ्रीका (d) न्यूजीलैंड । 


9. नेहरू गोल्ड कप संबंधित है: 

(a) हॉकी (b) बास्केटबॉल 

(c) क्रिकेट (d) वॉलीबॉल 


10. कालिदास पुरस्कार किससे संबंधित है ?

(a) संगीत (b) साहित्य 

(c) कला एवं अभिनय (d) फिलोसोफी 


11. चन्द्रगुप्त मौर्य ने किसको परास्त किया था?

(a) सिकन्दर (b) सेल्यूकस 

(c) पोरस (d) बिन्दुसार 


12. जमैका की राजधानी कौन-सी है?

(a) किंग्स्टन (b) किंग्स्टाउन

(c) सिडनी (d) पेरिस


 13. कौन-सा ग्रह आकार और द्रव्यमान में लगभग पृथ्वी के समान है? 

(a) बृहस्पति (b) शनि 

(c) शुक्र (d) पारा 


14. ब्राजील किस पदार्थ का सबसे बड़ा निर्यात करता है?

(a) चावल (b) कॉफी

(c) चीनी (d) गेहूं


15. "चिपको आंदोलन" किसने प्रारम्भ किया ?

(a) एच.एन. बहुगुणा (b) सुन्दरलाल बहुगुणा (c) शरद जोशी (d) ए. एन. झा


भाग-II सामान्य विज्ञान 


16. पानी के भाप में परिवर्तन के ताप 100 डिग्री से. है। केल्विन स्केल में इसकी रीडिंग क्या होगी? 

(a)373 (b)273 

(c)100 (d)250


17. ध्वनि सबसे तेज कहाँ चलती है?

 (a) वायु (b) इस्पात 

(c) निर्वात (d) पानी 


18. विद्युत प्रतिरोध के नियम का प्रतिपादन किसने किया था? 

(a) ओम (b) डार्विन 

(c)न्यूटन (d) जूल 


19. लेंस की अवर्धन क्षमता का मापक क्या है ?

(a) डायोप्टर (b) हॉर्स पावर 

(c) प्रकाश वर्ष (d) डाइन 


20. निम्नलिखित में से किस यंत्र से आपेक्षित आर्द्रता को मापा जाता है?

(a) बैरोमीटर (b) स्फियरोमीटर 

(c) हाइग्रोमीटर (d) हाइड्रोमीटर 


21. कौन-से ताप पर सेन्टीग्रेड और फॉरेन्हाईट स्केल का मान बराबर होता है ? 

(a)-40° (b)+45° 

(c)+20°(d)-20° 


22. बल का मात्रक (S.I.) क्या है ? 

(a) पाउण्ड (b) डाइन 

(c) न्यूटन (d) गास 


23. निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा व विद्युत दोनों का सुचालक है? 

(a) पारा (b) चांदी 

(c) सोना (d) पीतल 


24. ²³ Na¹¹ में कितने न्यूट्रॉन होंगे? 

(a)22 (b)11 

(c) 12 (d) 14 


25. पृथ्वी की मध्य परत को क्या कहते हैं? (a) कोर (b) प्रावार 

(c) भूपर्पटी (d) लक्स 


26. किसी वस्तु पर लगने वाला उत्प्लावन बल किस घटक पर निर्भर करता है ? 

(a) भार (b) घनत्व

(c) आयतन (d) रफ्तार 


27. जब कोई तरंग एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करती है, तो निम्न में से कौन-सा परिमाण नहीं बदलता ? 

(a) आयाम (b) आवृत्ति 

(c) रफ्तार (d) तरंगीय लंबाई 


28. अभिकेन्द्र बल ज्ञात करने का क्या सूत्र है ?

(a) F = v²/r (b) F = mv²/r 

(c) F = GM / R²(d) F=Mv²


29. निम्न में से ध्वनि का प्रकार क्या है ? 

(a) ऊर्जा (b) पदार्थ

(c) विकिरण (d) आ


30.डी.एन.ए. कहाँ मौजूद होता है ?

(a) आर.एन.ए (b) न्यूक्लियस 

(c) प्लाज्मा (d) फेफड़े


31. अशुद्ध रक्त कहाँ रहता है ? 

(a) धमनी (b) शिरा

(c) गुर्दा (d) फेफड़े


32. क्लोरोफिल कहाँ पाया जाता है ?

(a) पलोएम (b) जाइलम 

(c) पत्ती (d) तना


33. कीटों में श्वसन अंग का कार्य कौन करता है ?

(a) श्वासनली (b) फुप्फुस

(c) त्वचा (d) हृदय


34. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थी कौन-सी होती है ?

(a) थाइरायड (b) यकृत 

(c) पिट्यूटरी (d) चमड़ी


35. द्विलिंगी जीव इनमें से कौन-सा नहीं है ?

(a) केंचुआ (b) अमीबा 

(c) हाइड्रॉ (d) स्टारफिश


भाग-III गणित 


36. ₹5200 की मूल राशि का 6% ब्याज की वार्षिक दर पर 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिए:

(a)₹ 600.72 (b) ₹ 642.72 

(c) ₹700.12 (d) ₹622.82 


37. 12 लड़कों की औसत आयु 10 वर्ष है और उनमें से 11 लड़कों की औसत आयु 9 वर्ष है, तो 12 वें लड़के की आयु क्या है? 

(a) 10 वर्ष (b)21 वर्ष 

(c) 19 वर्ष (d)22 वर्ष 


38. 64,96, 112 और 72 का ल.स.प. क्या होगा? 

(a)17 (b)4032 

(c)180 (d) 1192 


39. यदि किसी त्रिभुज के एक कोण का मान उसके बाकी दो कोणों के योग के बराबर है, तो ऐसे त्रिभुज को क्या कहते हैं?

(a) समबाहु त्रिभुज (b) अधिकोणीय त्रिभुज (c) समद्विबाहु त्रिभुज (d) समकोण त्रिभुज


40. एक कार 2 घण्टे 60 कि.मी./घण्टा और 1 घण्टा 40 कि.मी./घण्टा की रफ्तार से चलती है। कार की औसत रफ्तार क्या है ?

(a)53.33 km/hr. (b)43.33 km/hr. 

(c) 33.33 km/hr. (d) 30.33 km/hr. 


41. यदि 6, 8, 5, 7,x एवं 4 का समांतर माध्य 7 है तो 'x' का मान क्या होगा? 

(a) 12 (b)16 

(c)17 (d)20 


42. यदि कोई वस्तु ₹40 में खरीदी जाए और ₹60 में बेच दी जाए, तो कितने प्रतिशत लाभ या हानि हुई ? 

(a)50% (b)40% 

(c)60% (d)30% 


43. यदि log2x = 3, है तो 'x'= ? 

(a)6 (b)8

(c)3 (d) 12 


44. किसी स्कूल में 55% बच्चे लड़के तथा कुल 675 लड़कियां हैं। लड़कों की संख्या क्या होगी? 

(a)625 (b) 825 

(c)725 (d)925


45. वर्ग के परिमाप का सूत्र यदि एक भुजा 'a' है, तो 

(a) a² (b)2a 

(c)4a (d)4a²


46. यदि 3:7= 39:x तो 'x' का मान क्या होगा? 

(a)21 (b) 10 

(c)117 (d)91 


47. यदि 2y-4x = 24 और y +3x = 7 है, तो (x, y) का मान ज्ञात करोः 

(a)(-1, 10) (b)(1, 10) 

(c) (10, 1) (d) (1,-10) 


48. एक वर्गाकार खेत का परिमाप 240 मीटर है, तो उसका क्षेत्रफल क्या होगा ?

(a)480 sq.m (b)3600 sq.m 

(c) 1600 sq.m (d)3500 sq.m 


49. यदि कुलक A= {4, 5, 6, 7} तथा B = {8, 9, 10, 11} तो A^B क्या होगाः

(a){4,5,6,7,8,9,10, 11} 

(b) ∅

(c){4,5,6,7} 

(d) {8,9, 10, 11} 


50. एक 140 मीटर लम्बी रेलगाड़ी एक खम्बे को 12 सैकेण्ड में पार करती है, तो रेलगाड़ी की चाल क्या होगी? 

(a)30 km/h (b)42 km/h

(c)38 km/h (d) 44 km/h


पेपर सैट -15 Answer Sheet


1.(a) 2.(c) 3.(c) 4.(b) 5.(b) 6.(a) 7.(b) 8.(c) 9.(a) 10.(c) 11.(b) 12.(a) 13.(c) 14.(b) 15.(b) 16.(a) 17.(b) 18.(a) 19.(a) 20.(c) 21.(a) 22.(c) 23.(b) 24.(c) 25.(b) 26.(b) 27.(b) 28.(b) 29.(a) 30.(b) 31.b) 32.(c) 33.(b) 34.(b) 35.(b) 36.(b) 37.(b) 38.(b) 39.(d) 40.(a) 41.(a) 42.(a) 43.(b) 44.(b) 45.(c) 46.(d) 47.(a) 48.(b) 49.(b) 50.(b)


If Any Enquiries Fill Contact From - scroll down For contact from 



CLICK here For download pdf 



1 to 15 All Practice Set's Direct Link


Coming soon 🤠

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post