[ Practice Set - 16 ] Ram Singh Yadav Army GD practice set pdf free download | indian army |

 

Ram Singh Yadav Army GD practice set 

  Book in Hindi Free Pdf Download           

The download link is in the last part of this page. Scroll down.


 सैट - 16
समय :1 घण्टा    पूर्णांक : 100 

भाग-1 सामान्य ज्ञान 


1 महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन कब शुरू किया था ? 

(a) 1925 (b) 1920

(c) 1928 (d) 1930 


2 सबसे अधिक आबादी वाला देश कौन-सा है ? 

(a) यूरोप (b) चीन 

(c) अमेरिका (d) इंग्लैण्ड 


3. ओलंपिक खेल कितने साल बाद होता है ?

(a)4 साल बाद (b) 12 साल बाद 

(c) 8 साल बाद (d) 10 साल बाद 


4. विश्व की सबसे लम्बी नदी है :

(a) नील (b) गंगा 

(c) ब्रह्मपुत्र (d) अमेजन


 5. राष्ट्रीय प्रतीक में "सत्यमेव जयते" कहाँ से लिया गया है ?

(a) रामायण (b) महाभारत 

(c) अर्थशास्त्र (d) मुण्ड्कोपनिषद 


6. भारत की पहली यात्री रेलगाड़ी मुम्बई से कहाँ तक चलाई गई ? 

(a) पुणे (b) थाणे 

(c) सूरत

(d) इनमें से कोई नहीं 


7. 1944 में अंग्रेजों ने पूर्वोत्तरं में कौन-सी जगह पर आजाद हिन्द फौज को हराया था?

(a) अगरतला (b) कोहिमा 

(c) इम्फाल (d) इनमें से कोई नहीं 


8. स्वतंत्रता दिवस पर भारत के प्रधानमन्त्री का भाषण कहाँ से होता है ?

(a) गेटवे ऑफ इंडिया (b) लाल किला 

(c) इंडिया गेट (d) इनमें से कोई नहीं 


9. पंकज आडवाणी किस खेल से सम्बन्धित हैं ?

(a) क्रिकेट (b) कबड्डी 

(c) बिलियर्ड व स्नूकर (d) इनमें से कोई नहीं


 10. भारत की स्वाधीनता का प्रथम संग्राम कब शुरू हुआ था ? 

(a) 1857 (b)1913 

(c)1853 (d) इनमें से कोई नहीं 


11. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस जानवर की वजह से जाना जाता है ? 

(a) गैंडा (b) नीलगाय 

(c) सिंह (d) इनमें से कोई नहीं 


12. भारत की सबसे बड़ी शुद्ध पानी की झील कौन-सी है ? 

(a) डल झील (b) वूलर झील 

(c) रेनुका (d) गोविन्द सागर 


13. स्वतंत्र भारत में राज्य की प्रथम महिला मुख्य मंत्री ....... बनी थीं।

(a) सुचेता कृपलानी (b) इन्दिरा गाँधी 

(c) फुलन देवी (d) इनमें से कोई नहीं 


14. "मेघदूत' के रचयिता का नाम ? 

(a) विक्रम सेठ (b) तुलसीदास

(d) सुदर्शन (c) कालीदास


 15. राष्ट्रीय प्रतीक में कितने शेर हैं ? 

(a)1 (b)4 

(c)3 (d)2 


भाग-II सामान्य विज्ञान 


16. टेलीफोन के माइक्रोफोन का मध्यपट किसका बना होता है? 

(a) सिलिकोन (b) माइका 

(c) लीड (d) कार्बन 


17. 'O' रुधिर वर्ग वाले व्यक्ति में होता है : 

(a) कोई एंटीजेन नहीं (b) एंटिजेन 

(c) प्रोटीन (d) इनमें से कोई नहीं 


18. निम्नलिखित में से तेजाब (अम्ल) कौन-सा है ? 

(a) NaCl (b) NaOH 

(c) HCI (d)KOH 


19. बाल, नाखून और पंजा किसके बने होते हैं ? 

(a) विटामिन (b) वसा 

(c) प्रोटीन (d) लोह 


20. कोशिका सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था ?

(a) रॉबर्ट ब्राउन (b) एरिस्टोटल 

(c) शिडेन और ब्राउन (d) वर्षो


 21. प्राथमिक रंग कौन-से हैं ? 

(a) लाल, नीला और हरा

(b) संतरी, नीला और पीला 

(c) लाल, नीला और पीला 

(d) इनमें से कोई नहीं


 22. प्रकाश का वह गुण जिससे एक व्यक्ति आइने में अपना प्रतिबिम्ब देख सकता है, उसे .......... कहते हैं।

(a) रिफ्रेक्शन (b) रिजेक्शन

 (c) रिफ्लेक्शन (d) इनमें से कोई नहीं 


23. ए.टी.पी. है : 

(a) एडिनोसिन टेट्राफास्फेट

(b) एडीनिन ट्राइफास्फेटेस 

(c) एडीनिन ट्राइफास्फेट

(d) एडिनोसिन ट्राइफास्फेट 


24. ओल्फेक्टोरिसेप्टर्स सम्बंधित है :

(a) सूंघने की शक्ति (b) छूने की शक्ति 

(c) देखने की शक्ति (d) सुनने की शक्ति 


25. जब लिटमस पेपर पर एसिड की एक बूंद डालते हैं, तो :

(a) यह लाल से नीला हो जाता है 

(b) यह नष्ट हो जाता है 

(c) यह नीला से लाल हो जाता है 

(d) इनमें से कोई नहीं ग्लूकोज क्या है ? 


26. ग्लूकोज क्या है?

(a) वसा (c) प्रोटीन 

(c) कार्बोहाईड्रेट (d) इनमें से कोई नहीं 


27. तंबाकू का मुख्य घटक .......... है। 

(a) एस्प्रिन (b) निकोटिन 

(c) मार्फिन (d) इनमें से कोई नहीं 


28. परमाणु के केन्द्रक में क्या होता है ? 

(a) केवल न्यूट्रॉन

(b) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन 

(c) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन

(d) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन


29. बडिंग इनमें अवशोषित करती है :

 (a) पैरामीशियम (b) प्लेनेरिआ 

(c) यीस्ट (d) इनमें से कोई नहीं 


30. ठोस कार्बन डाइऑक्साइड इसे कहा जाता है :

 (a) काला कार्बन (b) शुष्क बर्फ 

(c) श्वेत कार्बन (d) ठोस कार्बन 


31. मनुष्य के शरीर में पानी की मात्रा है लगभग : 

(a) 55% (b) 50% 

(c)60% (d) 65%


 32. गाजर में कौन-सा विटामिन पाया जाता है :

(a) विटामिन सी (b) विटामिन डी 

(c) विटामिन ए (d) विटामिन बी


 33. शक्ति की इकाई है :

(b) जूल प्रति सेकण्ड और वाट 

(c) जूल प्रति सेकण्ड

(d) वाट 


34. एक विस्तृत दृष्टिकोण के क्रम में मोटर कारों में दर्पण का प्रारूप है : 

(a) साधारण (b) अवतल 

(c) उत्तल (d) इनमें से कोई नहीं 


35. पीतल मिश्रण है : 

(a) टिन और लोहा (b) सोना और चाँदी 

(c) ताँबा और जस्ता (d) इनमें से कोई नहीं


भाग-III गणित


36. (2187)²/⁷का मान है : 

(a)81 (b)27 

(c)3 (d)9 


37. 100 मीटर चलने के लिए अनुपमा को 125 कदम लेना पड़ता है। 315 कदम पर वह कितने मीटर चलेगी?

(a) 252 मीटर (b) 262 मीटर 

(c)258 मीटर (d) 300 मीटर 


38. 40 लड़कों की एक कक्षा की औसत आयु 16.95 वर्ष है तथा एक नये लड़के के प्रवेश लेने पर यह औसत 17 वर्ष हो जाता है, तो नये लड़के की आयु है :

(a) 20 वर्ष (b) 19 वर्ष 

(c) 17 वर्ष (d) इनमें से कोई नहीं 


39. यदि किसी त्रिभुज के एक कोण का मान उसके बाकी दो कोणों के योग के बराबर है, तो ऐसे त्रिभुज को क्या कहते हैं?

(a) समबाहु त्रिभुज (b) अधिकोणीय त्रिभुज (c) समद्विबाहु त्रिभुज (d) समकोण त्रिभुज ✔️


40. निम्नलिखित का गुणनखण्ड ज्ञात करोः

5x²-12x+4 

(a)(x+2)(2-5x)

(b) (x + 1) (5x-4) 

(c)(x+5)(2x + 1)

(d)(x-2) (5x-2) 


41. x³-27 का गुणनखण्ड ज्ञात करो : 

(a)(x + 3) (x+x+27)

(b) (x-3) (x +9+3x) 

(c)(x-3)(x+9-6x) 

(d) (x + 3) (x2-9+3x)


42. एक संगीत विद्यालय में कुल छात्रों का 70 प्रतिशत लड़के हैं। यदि लड़कियों की संख्या 255 हो तो लड़कों की संख्या क्या होगी ?

 (a)575 (b)595

 (c)850 (d) इनमें से कोई नहीं


 43. एक व्यक्ति ने एक रेडियो 250 रुपये में खरीदा। उसने 95 रुपये नकद और शेष राशि 15.50 रुपये प्रत्येक किस्त की दर से किस्तों में भुगतान किया। किस्तों की संख्या होगी: 

(a) 15 (b)5 

(c)20 (d) 10


 44. दो संख्याओं के व्युत्क्रम का योग 7/24 है। यदि पहली संख्या 6 हो, तो दूसरी संख्या होगी : 

 (a)12 (b)8 (c) 10 (d) 16


 45. घास के मैदान में एक घोड़ा 28 मीटर लम्बी रस्सी से बँधा हुआ है। बताइए वह कितने मैदान की घास चर सकता है?

 (a)2644 वर्ग मीटर (b) 6244 वर्ग मीटर

 (c)2446 वर्ग मीटर (d) 2464 वर्ग मीटर


 46. एक चुनाव में 'अ', 'ब' और 'स' ने कुल मिलाकर 2000 मत प्राप्त किये। यदि 'अ' और 'स' ने मिलकर 1500 मत तथा 'ब' और 'स' ने मिलकर 800 मत प्राप्त किये, तो 'स' द्वारा प्राप्त मतों की संख्या है: 

(a)200 (b) 500 

(c)300 (d)400 


47. 1585081 का वर्गमूल है :

 (a)2159 (b) 1291 

(c) 1259 (d) 1251


 48. एक गोलाकार मैदान जिसकी त्रिज्या 105 मीटर है, के भीतरी चारों तरफ गोल रास्ता है जिसका क्षेत्रफल 4466 वर्ग मीटर है। रास्ते की चौड़ाई है :

 (a) 6.5 मीटर (b)7 मीटर 

(c) 6 मीटर (d)8 मीटर


 49. एक गोलाकार मैदान के चारों ओर तार लगवाने पर कितना खर्च पड़ेगा, यदि कांटेदार तार की दर 50 पैसे प्रति मीटर है तथा मैदान का क्षेत्रफल 138600 वर्ग मी. है ?

(a) 650 रुपये (b)660 रुपये 

(c) 600 रुपये (d) 400 रुपये


 50. एक ट्रेन 75 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है, तो 45 मिनट में कितनी दरी तय करेगी?

 (a)50km (b)56.25 km. 

(c)51.25 km (d) इनमें से कोई नहीं



 

Click Here To Download Pdf


 If Any Enquiries Please Scroll Down and fill   contact form 🙏 



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post