Army Gd Practice Set-3
भाग-1 सामान्य ज्ञान
1. भारत में मुद्रा (करेंसी) की छपाई ........के द्वारा की जाती है ।
(a) सेबी (b) फिक्की (c) भारतीय रिजर्व बैंक (d) इनमें से कोई नहीं
2. अरुणाचल प्रदेश राज्य की राजधानी है।
(a) मणिपुर (b) ईटानगर (c) शिलाँग (d) इम्फाल
3. ...... ने सती प्रथा के उन्मूलन में अभूतपूर्व योगदान दिया।
(a) विवेकानंद (b) राजा राम मोहन राय (c) दयानंद सरस्वती (d) एनी बिसेंट
4. इण्डियन सुपर लीग भारत में ........... के खेल को प्रोत्साहन देने के लिए एक प्रयास है ।
(a) हॉकी (b) क्रिकेट (c) कबड्डी (d) फुटबॉल
5. ......... माऊंट एवरेस्ट चढ़ने वाली भारत की प्रथम महिला थी।
(a) पी टी उषा (b) कर्णम मल्लेश्वरी (c) बछेन्द्री पाल (d) फातिमा बीबी
6. भारत में आने वाले प्रथम ईसाई धम प्रचारक कौन थे?
(a) सेंट थॉमस (b) सेंट फ्रांसीस (c) सेंट पीटर (d) सेंट ल्यूक
7. प्रदूषण नियंत्रण के लिए ऑड ईवन पॉलिसी प्रायोगिक तौर पर एक जनवरी से पंद्रह जनवरी 2016 तक ................ में लागू की गई।
(a) बिहार (b) झारखण्ड (c) दिल्ली (d) इनमें से कोई नहीं
8. वर्तमान के फारस को किस नाम से जाना जाता है?
(a) इजाईल (b) ईरान (c) ईराक
(d) कुवैत
9. मद्रास का युद्ध कब हुआ था ?
(a) 1556 (b) 1612 (c) 1746 (d) 1757
10. श्री वेंकटेशवर स्वामी वन्य जीव अभयारण्य ........... में स्थित हैं ?
(a) ओडिशा (b) कर्नाटक (c) आन्ध्र प्रदेश (d) केरल
11. भारतीय योजना आयोग का गठन .......... में हुआ?
(a) 1948 (b) 1949 (c) 1950
(d) 1951
12. भारत में योजना आयोग को भंग कर 1 जनवरी 2015 से किस नए आयोग की स्थापना की गई?
(a) नीति आयोग (b) चुनाव आयोगX (c) प्रतिस्पर्धा आयोग (d) इनमें से कोई नहीं
13. श्री अटल बिहारी वाजपेई तथा मदन मोहन मालवीय को 2015 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ...... प्रदान किया गया?
(a) भारत रत्न (b) पद्म भूषण (c) पद्म विभूषण (d) इनमें से कोई नहीं
14. मेजर ध्यानचन्द राष्ट्रीय स्टेडियम ....... में स्थित है।
(a) दिल्ली (b) लखनऊ (c) जयपुर (d) जोधपुर
15. निम्न में से कौनसा समाचार पत्र भारत का एक प्रमुख अंग्रेजी समाचार पत्र है?
(a) आज तक (b) सहारा समय (c) दैनिक भास्कर (d) टाइम्स ऑफ इण्डिया
भाग-II सामान्य विज्ञान
16. ओजोन का रासायनिक सूत्र ............ है।
(a) oz (b) O² (c) O³ (d)O⁴
17. सूखे हुए किशमिश पानी में डालने पर फूल जाते हैं, यह दर्शाता है कि ........
(a) बाह्य विलयन अल्पपरासारी है। (b) बाह्य विलयन अतिपरासारी है।
(c) बाह्य विलयन समपरासारी है। (d) किशमिश की सतह अपारंगम्य होती है।
18. डेसीबल एक ........... होता है ।
(a) ध्वनि यंत्र (b) ध्वनि का एक स्वर (c) ध्वनि के स्तर का मापक (d) ध्वनि की तरंग दैर्ध्य
19. ....... तापमान पर सेन्टीग्रेट और फेरनहाइटपैमाने का मान एक समान होता है।
(a) 37 डिग्री (b) 98.6 डिग्री (c) 273 डिग्री (d) - 40 डिग्री
20. चुम्बकीय क्षेत्र .......है।
(a) सदिश राशि (b) अदिश राशि (c) अदिश के साथ-साथ सदिश (d) न तो सदिश न ही अदिश
21. निम्न में से किस उत्प्रेरक की उपस्थिति में प्रकाश-संश्लेषण होता है?
(a) हरे पौधे की पत्ती में उपस्थित क्लोरोफिल (b) मृदा से जल (c) सूर्य से प्रकाश-ऊर्जा
(d) कार्बन डाई ऑक्साईड
22. निम्न में से कौनसा ऊर्जा के नवीकरणीय स्त्रोत का उदाहरण है?
(a) कोयला (b) पेड़
(c) पेट्रोलियम (d) सौर ऊर्जा
23. रासायनिक ऊर्जा यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित होती है?
(a) डायनमो से (b) विद्युत मोटर में (c) विद्युत सेल में (d) मानव शरीर
24. [PV= स्थिराँक ] .................. कहलाता है?
(a) स्नैल का नियम (b) बॉयलज का नियम (c) न्यूटन का नियम (d) ओह्म का नियम
25. सोडियम कॉर्बोनेट आमतौर पर किस नाम से जाना जाता है?
(a) खाने का सोडा (b) धोने का सोडा (c) दाहक सोडा (d) दाहक पोटाश
26. पानी की बूंदों के गोल होने के कारण ............ है ?
(a) प्लवन (b) पृष्ठ तनाव (c) केशिकल (d) उत्पेक्षा
27. एन्जाइम ............ है।
(a) कार्बोहाइड्रेट (b) प्रोटीन (c) फैटी एसिड
(d) न्यूक्लिक अम्ल
28. डेंड्राइड्स किसमें पाये जाते है ?
(a) पट्टीदार मांसपेशी (b) खून (c) न्यूरॉन (d) कार्डियक मांसपे
29. विद्युत ऊर्जा का सबसे ज्यादा उपयोग ............. प्राप्त करने में किया जाता है ?
(a) ऊष्मा (b) मैकेनिकल कार्य (c) प्रकाश (d) उपरोक्त सभी
30. पृथ्वी पर जी (g) का मान ............. हातो है ?
(a)9.9 m/s2 (b)9.8 m/s (c) 10 m/s (d) इनमें से कोई नहीं
भाग - III गणित
31. यदि [{(2x + 2) (x + 3)} + 8] = (2x + 1) (x + 5) हो, तो x का मान ज्ञात करो?
(a) 02 (b) 03
(c) 01 (d) 04
32. दस किलोमीटर में कितने मिलीमीटर होते हैं?
(a) 10³ (b) 10⁵ (c) 10⁷ (d) 10⁹
33. एक छात्र परीक्षा में 60 अंक प्राप्त करता है और 20 अंकों से फेल हो जाता है। यदि उत्तीर्ण अंक 40% हों तो कुल अंक कितने होंगे?
(a) 200 (b) 400 (c) 350 (d) 300
34. 4 तथा 16 का माध्य ज्ञात करो।
(a) 06 (b) 10 (c) 08
(d) 12
35. 0.014 x 0.0064=......
(a) 0.0000896 (b) 00.000896 (c)000.00896 (d) 00000.896
36. द्विघातीय समीकरण (x2-4x-12 = 0) को हल करो।
(a) (x-6), (x + 2) (b) (x +6), (x-2)
(c) (x +3) (x-4) (d) इनमें से कोई नहीं
37. एक अधिकोणीय त्रिभुज के दोनों छोटे कोणों का योग कितना होगा ?
(a)>90° (b)<90° (c) 160° (d)>180°
38. (2x+3y+2) और (x+2y-2) का योग ज्ञात करो.
(a) 3 (x +y) (b) (3x+5y+22)
(c) (3x+5y) (d) (- x + 5y-2)
39. एक पिता अपने पुत्र से 20 वर्ष बड़ा है । 5 वर्ष बाद पिता की आयु पुत्र की आयु से दोगुनी हो जायेगी । तो पिता और पुत्र की वर्तमान आयु क्रमशः कितनी होगी ?
(a)25, 10 (b) 40,15
(c)35,17 (d)35, 15
40. अजय और विजय के आयु का अनुपात 3 : 4 है। 5 साल के बाद उनकी आयु का अनुपात 4 : 5 हो जायेगा । विजय की वर्तमान आयु (वर्षों में) ज्ञात करो ?
(a)30 (b)20 (c) 40 (d) 13
41 √0.09 + √0.0004 =.....
(A) 0.3/0.02 (b) 9/4 (c) 0.03/0.0002
(d)0.45/0.002
42. श्रेणी का अपूर्ण पद ज्ञात करो :
8,27,64, 125,216,343,.........
(a)416. (b)525
(c)5120 (d)444
43. (ab)*c = a*(b*c).............. कहलाता है।
(a) closure property
(b) commutative law
(c) associative law
(d) multiplicative identity
44. एक संख्या का एक वर्ग ......अंक के साथ समाप्त नहीं हो सकता है।
(a)6 (b)5 (c)4 (d)3
45. 9 व्यक्ति किसी का काम को 25 दिन में पूरा करते हैं। उस काम को यदि 15 व्यक्ति करें तो काम कितने दिन में पूरा होगा?
(a)20 (b) 18 (c)15 (d) 11
भाग - IV सामान्य बुद्धिमत्ता
46. EF6, GH9,IJ15,KL24,...
(a)MN32 (b)MN34
(c)MN36 (d) MO38
47. 1250,250,50, 10, ...............? (a)1 (b)2 (c)3 (d) 4
48. यदि एक कूट भाषा में HOSPITAL को 32574618 लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में POSTAL को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a)752618 (b)725618 (c)725168 (d) 725681
49. निम्नलिखित शब्दों को अर्थपूर्ण सही क्रम में संयोजित करोः
[1] बालक [2] व्यवसाय [3] विवाह [d] नवजात शिशु [5] शिक्षा
(a) 1,3,2,5,4 (b)4,3,5,2,1 (c)4,1,5,2,3 (d)2,3,1,4,5
50. बढ़ई : कुर्सी = राजगीर : ?
(a) दीवार (b) मूर्ति
(c) खुदाली - (d) आभूषण
New Update- कुछ दिनों में हम आपकी तैयारी को और मजबूत बनाने के लिए सप्ताह में दो बार Free Mock-Test's लाने वाले हैं । जिसकी सहायता से आप अपनी एग्जाम कि स्थिति को जान पाएंगे। अगर कोई सवाल या सुझाव हो तो कृपया नीचे Comments या मेल { निचे दिया गया है } कर सकते हैं। धन्यवाद ।
पेपर सैट - 3 उत्तरमाला
1.(c) 2.(b) 3.(b) 4.(d) 5.(c) 6.(a) 7.(c) 8.(b) 9.(c) 10.(c) 11.(c) 12.(a) 13.(a) 14.(a) 15.(d) 16.(c) 17.(b) 18.(c) 19.(d) 20.(a) 21.(a) 22.(d) 23.(d) 24.(b) 25.(b) 26.(b) 27.(b) 28.(c) 29.(d) 30.(b) 31.(b), 32.(d) 33.(a) 34.(c) 35.a) 36.(a) 37.(b) 38.(c) 39.(d) 40.(b) 41.(a) 42.(c) 43.(c) 44.(d) 45.(c) 46.(c) 47.(b) 48.(b) 49.(c) 50 (a)
Notice : हमारे द्वारा राम सिंह यादव आर्मी जी.डी कि बुक से यह सेट इसलिए दे रहे है क्योंकि हमारे बहुत से भाई बहन बुक्स लेने के लिए धन जुटाने में असमर्थ हैं। तथा। वे लोग किसी तरह इंटरनेट का उपयोग कर पाते हैं तथा वे चाहते है कि उनको इंटरनेट पर ही कुछ स्टडी मैटीरियल मिले इस लिए हम इसे प्रदान कर रहे है।
हम बुक निर्माता कंपनी वह लेखक का आदर करते हैं, हमारा इन अध्ययन सेट पर कोई अधिकार नहीं है। यह पूर्ण रूप से बुक निर्माता कंपनी वह लेखक के अधिकार क्षेत्र मे आते हैं। इस पर उनका हि अधिकार है। हम इन सभी प्रश्नों को चोरी नहीं कर रहे,बस हमारा मकसद पढ़ाई सामग्री मुहैया कराने का है।
अगर किसी को कोई दिक्कत/ आपत्ति है तो कृपया हमसे संपर्क करें
इस पर मेल करके धन्यवाद।
Thank You 🙏
ReplyDelete